रोहतास: जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला डेहरी इलाके के मनोरा के एनएच-2 का है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिस वजह से 2 महिलाओं की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
'दो ट्रक आपस में कर रहा था ओवरटेक'
मृतकों की पहचान नौहट्टा प्रखंड के जयंतीपुर पंचायत अंतर्गत निमहत गांव निवासी मालती देवी और उनकी 20 वर्षीय बेटी तनु कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि मालती देवी वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य के पद पर कार्यरत थी. वो गांव की मुखिया भी रह चुकी थी. घटना के बारे में बताया जाता है कि मालती देवी उनकी बेटी तनु कुमारी और उनके पति बुधन चंद्रवंशी एक ही बाइक पर सवार होकर ताराचण्डी धाम से दर्शन कर डिहरी जा रहे थे. इसी क्रम में दो ट्रकों के एक साथ ओवरटेक करने के दौरान वे ट्रक की चपेट में आ गए. इस घटना में मालती देवी और तनु कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मालती के पति बुधन चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि तनु कुमारी की अगले महीने शादी होने वाली थी. इस वजह से वे लोग शादी की मार्केटिंग करने डेहरी बाजार जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही काल के गाल में समा गए.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि ओवरटेकिंग के दौरान ये हादसा हुआ है. फिलहाल इस मामले की छानबीन जारी है. ट्रक के बारे में पता लगाया जा रहा है.