रोहतास: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते 15 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दरीगाव इलाके से चिरौंजी लदे ट्रक लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. जहां ट्रक लूट कांड मामले में 12 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी गया और औरंगाबाद जिले में भी लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.
एसपी आशीष भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि दरिगांव थाना क्षेत्र से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पिछले दिनों चिरौंजी लदा हुआ ट्रक को लूट लिया गया था. और उसे 'गया' के डोभी और रोहतास के ही चेनारी इलाके में बेचने की कोशिश की जा रही थी. वहीं, पुलिस को जब इसकी भनक मिली तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में 12 अपराधियों को धर दबोचा. वहीं, लूटे गए 460 बोरा चिरौंजी बरामद किया. बरामद चिरौंजी जिसका मूल्य 36 लाख से अधिक बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - मधेपुरा: थोक विक्रेता के दुकान से पांच लाख की लूट, CCTV में कैद हुई घटना
लूटकांड का उद्भेदन
बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से चिरौंजी लादकर ट्रक चेनारी जा रही थी. इसी दौरान दरीगांव के पास अपराधियों ने ट्रक चालक को अगवा कर ट्रक को लूट लिया था. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. एसपी आशीष भारती ने इस उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही है.