ETV Bharat / state

Purnea News: कलेक्श एजेंट की गोली मारकर हत्या, 57 हजार रुपए लूटकर फरार

बिहार के पूर्णिया में कलेक्श एजेंट की हत्या कर दी गई. इस दौरान अपराधियों ने गोली मारने के बाद एजेंट के पास से 57 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद नवगछिया एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 10:02 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में लूट का विरोध करने पर हत्या का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने कलेक्शन की गोली मारकर हत्या कर दी. कलेक्शन एजेंट के पास से 57 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. घटना जिले के भागलपुर में नवगछिया जाह्नवी चौक से तेतरी दुर्गा स्थान जानी वाली 14 नंबर सड़क जगतपुर के पास की है. मृतक की पहचान पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला नकुल पासवान के रूप में हुई है. एलएनटी फाईनेंस कंपनी में काम करता था. मृतक जगतपुर से पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड के साथ सड़क पर फर्राटा भर रहा था युवक, ऑटो ने मारी टक्कर, बॉयफ्रेंड समेत 3 घायल

57 हजार रुपए की लूटः जानकारी के अनुसार नकुल कंपनी का पैसे कलेक्शन करने के लिए निकला था. उसके पास 57 हजार रुपए थे. लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. नकुल के पीठ और बांए सीने पर गोली के निशान हैं. मृतक के नाक और मुंह से भी खून निकल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

पिता के बयान पर प्राथमिकीः पुलिस मृतक के पिता टीकापट्टी निवासी उमेश पासवान के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की बाइक, मोबाइल, एक पैर का जूता और एक गोली का खोखा बरामद किया है. फोरेंसिक टीम घटनास्थल से खून के नमूने को भी एकत्रित किया है. सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की है. एसपी ने पुलिस को टावर लोकेशन के आधार पर घटनास्थल पर मौजूद मोबाइल नंबरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. एसपी ने ग्रामीण बैंक पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की गहन पड़ताल की है।

दो बाइक पर सवार थे अपराधीः स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बैंक के पास दो मोटरसाइकिल अपरादी जाह्नवी चौक की ओर जाते हुए देखा गया. एक मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे तो एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे. दोनों बाइक पर सवार लोगों पर पुलिस ने हत्या का संदेह जताया है. वीडियो फुटेज को भागलपुर, नवगछिया और अन्य सीमावर्ती जिले में सत्यापन के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. एलएनटी के रीजनल ऑफिसर चंदन कुमार ने बताया कि रुपए कलेक्शन कर आ रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में लूट का विरोध करने पर हत्या का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने कलेक्शन की गोली मारकर हत्या कर दी. कलेक्शन एजेंट के पास से 57 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. घटना जिले के भागलपुर में नवगछिया जाह्नवी चौक से तेतरी दुर्गा स्थान जानी वाली 14 नंबर सड़क जगतपुर के पास की है. मृतक की पहचान पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला नकुल पासवान के रूप में हुई है. एलएनटी फाईनेंस कंपनी में काम करता था. मृतक जगतपुर से पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड के साथ सड़क पर फर्राटा भर रहा था युवक, ऑटो ने मारी टक्कर, बॉयफ्रेंड समेत 3 घायल

57 हजार रुपए की लूटः जानकारी के अनुसार नकुल कंपनी का पैसे कलेक्शन करने के लिए निकला था. उसके पास 57 हजार रुपए थे. लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. नकुल के पीठ और बांए सीने पर गोली के निशान हैं. मृतक के नाक और मुंह से भी खून निकल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

पिता के बयान पर प्राथमिकीः पुलिस मृतक के पिता टीकापट्टी निवासी उमेश पासवान के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की बाइक, मोबाइल, एक पैर का जूता और एक गोली का खोखा बरामद किया है. फोरेंसिक टीम घटनास्थल से खून के नमूने को भी एकत्रित किया है. सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की है. एसपी ने पुलिस को टावर लोकेशन के आधार पर घटनास्थल पर मौजूद मोबाइल नंबरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. एसपी ने ग्रामीण बैंक पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की गहन पड़ताल की है।

दो बाइक पर सवार थे अपराधीः स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बैंक के पास दो मोटरसाइकिल अपरादी जाह्नवी चौक की ओर जाते हुए देखा गया. एक मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे तो एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे. दोनों बाइक पर सवार लोगों पर पुलिस ने हत्या का संदेह जताया है. वीडियो फुटेज को भागलपुर, नवगछिया और अन्य सीमावर्ती जिले में सत्यापन के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. एलएनटी के रीजनल ऑफिसर चंदन कुमार ने बताया कि रुपए कलेक्शन कर आ रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.