पूर्णिया: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट के क्रम में एक युवक को गोली मार (Youth shot by criminals during loot) दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को एक महिला की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. युवक को पैर में गोली लगी है.
यह भी पढ़ें: Vaishali: बदमाशों ने होटल व्यवसायी को गोली मारकर किया लहूलुहान, एक की मौत
चलती बाइक पर गोली मारी: जानकारी के मुताबिक घायल की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वह एक निजी टेलीकॉम कंपनी में काम करता है. उसकी पत्नी की तबीयत मायके में खराब हो गई. जिस वजह से वह अपनी पत्नी से मिलने मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रतनपट्टी जा रहा था. तभी बनमनखी थाना क्षेत्र के कुठहरी गांव के पास दो बाइक पर सवार चार लोगों ने रुकने का इशारा किया. उसे कुछ शक हुआ तो वह बाइक भागने लगा. लेकिन बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी. गोली सीधे पैर में आकर लगी और वह गिर पड़ा.
बदमाशों ने लूट लिए 15 हजार: बदमाश घायल अवस्था में पड़े युवक से 15 हजार और जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए. इस दौरान किसी ने भी घायल युवक की मदद नहीं की. थोड़ी देर बाद एक महिला घटनास्थल के पास पहुंची तो उसने मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर है. वहीं इस मामले में अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसको लेकर युवक के परिजन पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहा था व्यापारी, रास्ते में अपराधियों ने मारी गोली
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP