ETV Bharat / state

Purnea News: महज 4 धुर जमीन के लिए युवक की हत्या, बड़े भाई के सामने पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला - पूर्णिया न्यूज

बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. पड़ोसी ने महज 4 धुर जमीन के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. यह सब कुछ युवक के बड़े भाई की आंखों के सामने होता रहा लेकिन वो अपने छोटे भाई को बचा नहीं सका. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में जमीन विवाद में हत्या
पूर्णिया में जमीन विवाद में हत्या
author img

By

Published : May 27, 2023, 1:24 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में युवक की हत्या कर दी गई है. मामला अमौर थानां क्षेत्र के डालमारपुर का है. जहां 4 धुर जमीन के लिए पड़ोसी ने बड़े भाई के सामने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर डाली. मृतक की पहचान मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है. जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. 1 वर्ष पूर्व मृतक की शादी हुई थी उसकी 4 माह की एक मासूम बच्ची है. वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद में सगे भाई ने की हत्या, पिता की मौत के बाद से चल रहा था विवाद

4 धुर जमीन के लिए युवक की हत्या: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई मोहम्मद गुड्डू ने बताया कि उसका छोटा भाई मोहम्मद इरफान मकई के ठाठ का बोझा लेकर जैसे ही घर के अंदर घुसा, पड़ोसी मोहम्मद फिरोज आलम अपने कुछ सहयोगी के साथ मिलकर इरफान पर रॉड और डंडे से हमला करने लगा. भाई को बचाने के लिए गुड्डू ने फिरोज से काफी गुहार लगाई लेकिन उसने वह एक ना सुनी. वह मोहम्मद इरफान की पिटाई तब तक करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. मोहम्मद इरफान और फिरोज में महज 4 धुर जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था.

"छोटा भाई मोहम्मद इरफान मकई के ठाठ का बोझा लेकर जैसे ही घर के अंदर घुसा, पड़ोसी मोहम्मद फिरोज आलम अपने कुछ सहयोगी के साथ मिलकर इरफान पर रॉड और डंडे से हमला करने लगा. वह पिटाई तब तक करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई."-मोहम्मद गुड्डू, मृतक का बड़ा भाई

जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी गुड्डू ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी और थाने जाकर मोहम्मद फिरोज और अन्य अज्ञात लोगों पर अपने भाई की हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. गुड्डू के लिखित बयान के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी की भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है.

"थाना को सूचना मिली की जमीन के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई है. मामला अमौर थानां क्षेत्र के डालमारपुर का है जहां पड़ोसी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."-असरफी, सिपाही

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में युवक की हत्या कर दी गई है. मामला अमौर थानां क्षेत्र के डालमारपुर का है. जहां 4 धुर जमीन के लिए पड़ोसी ने बड़े भाई के सामने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर डाली. मृतक की पहचान मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है. जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. 1 वर्ष पूर्व मृतक की शादी हुई थी उसकी 4 माह की एक मासूम बच्ची है. वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद में सगे भाई ने की हत्या, पिता की मौत के बाद से चल रहा था विवाद

4 धुर जमीन के लिए युवक की हत्या: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई मोहम्मद गुड्डू ने बताया कि उसका छोटा भाई मोहम्मद इरफान मकई के ठाठ का बोझा लेकर जैसे ही घर के अंदर घुसा, पड़ोसी मोहम्मद फिरोज आलम अपने कुछ सहयोगी के साथ मिलकर इरफान पर रॉड और डंडे से हमला करने लगा. भाई को बचाने के लिए गुड्डू ने फिरोज से काफी गुहार लगाई लेकिन उसने वह एक ना सुनी. वह मोहम्मद इरफान की पिटाई तब तक करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. मोहम्मद इरफान और फिरोज में महज 4 धुर जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था.

"छोटा भाई मोहम्मद इरफान मकई के ठाठ का बोझा लेकर जैसे ही घर के अंदर घुसा, पड़ोसी मोहम्मद फिरोज आलम अपने कुछ सहयोगी के साथ मिलकर इरफान पर रॉड और डंडे से हमला करने लगा. वह पिटाई तब तक करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई."-मोहम्मद गुड्डू, मृतक का बड़ा भाई

जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी गुड्डू ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी और थाने जाकर मोहम्मद फिरोज और अन्य अज्ञात लोगों पर अपने भाई की हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. गुड्डू के लिखित बयान के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी की भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है.

"थाना को सूचना मिली की जमीन के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई है. मामला अमौर थानां क्षेत्र के डालमारपुर का है जहां पड़ोसी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."-असरफी, सिपाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.