पूर्णिया: बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ चुका है, इसी कड़ी में पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां भवानीपुर थाना क्षेत्र में जमीन (Youth Killed in Land Dispute) विवाद में युवक की हत्या हुई है. दरअसल, परिजनों ने आदिवासियों पर हत्या का आरोप लगाया है, साथ-साथ परिजनों ने भवानीपुर सीओ और कर्मचारी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में पुलिस की बस पलटने से डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी घायल
दरअसल, पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में युवक की हत्या हुई है, हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.
वहीं भूमि विवाद में अपनी जान गंवाने वाले मृतक का नाम संजय मंडल बताया जा रहा है, परिजनों ने बताया कि, संजय रोजाना की तरह खेत देखने गए थे तभी आदिवासियों ने जहरीले तीर से संजय पर हमला कर दिया. तीर लगने के कुछ देर बाद ही संजय मंडल की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद के तत्कालीन DTO के घर EOU की रेड, कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
वहीं बताते चलें कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने भवानीपुर के सीओ और कर्मचारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP