पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में चोरी के आरोप में एक युवक के हाथ-पैर बांधकर पिटाई (Youth accused of theft beaten in Purnea ) किए जाने का मामला सामने आया है. मामला कटिहार थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित मैक्स 7 हॉस्पिटल के पास का है. पीड़ित ने बताया कि देर रात एक युवक ने उसके ठेला गाड़ी की चोरी कर ली थी. सुबह उसे पता चला कि ठेला गाड़ी चोरी हो गयी है. उसके बाद स्थानीय लोगों ने देखा कि ठेला बस स्टैंड के पास रखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: पटना के जेपी पथ पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल
पूर्णिया में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई: इस दौरान स्थानीय लोगों ने ठेले के साथ एक युवक को भी पकड़ा और उसके हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. बुजुर्ग लक्ष्मण मिश्रा ने बताया कि वह बस स्टैंड में ही ठेला गाड़ी लगाकर मजदूरी का काम करता है. गाड़ी चोरी होने के बाद उसने इसकी जानकारी बस स्टैंड में काम करने वाले दूसरे मजदूरों को दी. आरोपी युवक ठेला गाड़ी को बेचने के लिए बस स्टैंड पहुंचा तभी लोगों ने उसे दबोच लिया.
हाथ पैर बांधकर लोगों ने की कुटाई: उसके बाद बुजुर्ग को लोगों ने जानकारी दी. ठेला गाड़ी की पहचान करने लक्ष्मण मिश्रा स्टैंड पहुंचे और देखते ही अपनी ठेला गाड़ी पहचान ली. उसके बाद लोगों ने चोरी के आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी. युवक की पिटाई के बाद घटना की जानकारी केहाट थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.
"रात्रि में घर के दरवाजे पर ठेला लगाकर घर में सो गए. जब सुबह उठा तो घर के दरवाजे पर ठेला गाड़ी नहीं थी. आसपास काफी खोज खोजबीन भी किया गया लेकिन ठेला नहीं मिला. चोर ठेला लेकर बस स्टैंड गया था जहां बस स्टैंड के किरानी ने ठेला को पहचान लिया. चोर को पकड़कर रस्सी से हाथ पैर बांधकर जमकर पीटा. उसके बाद के हाट थाना पुलिस को सूचना दी."- लक्ष्मण मिश्रा, पीड़ित
युवक ने कबूल किया गुनाह: आरोपी की पहचान पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक लाइन बस्ती निवासी कन्हैया दास के रूप में हुई है. आरोपी युवक ने चोरी किए जाने की बात कबूल की है. उसने कहा कि रात करीब दो बजे पोस्टमार्टम चौक स्थित घर के दरवाजे से ठेला गाड़ी की चोरी की थी.
"पहली बार मैंने चोरी की है. इससे पहले ऐसा काम कभी नहीं किया. बाबा की ठेला गाड़ी को उठा लिया था."- कन्हैया दास, चोरी का आरोपी