पूर्णियाः जिले में दर्जनों ऐसे इलाके हैं, जहां आज भी सड़क की स्थिति बेहद खराब है. शहर के नवरत्न हाता इलाके की सड़क का हाल बेहाल है. यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इससे परेशान होकर यहां रहने वाले लोगों ने श्रमदान कर सड़क बनाने की कवायद शुरू की है.
रिहायशी इलाका
नवरत्न हाता को शहर के रिहायशी इलाकों में गिना जाता है. जिले के कई बड़े अधिकारी समेत नेताओं का यहां आना-जाना लगा रहता है. इस इलाके में ज्यादातर घर रिटायर्ड सरकारी अफसर या फिर सरकारी कर्मचारियों के हैं. साथ ही कई अहम सरकारी दफ्तरों के कार्यालय भी यहां मौजूद हैं.
शुरू की सड़क की मरम्मत
रिटायर्ड बैंककर्मी दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले बीस साल से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. गड्ढों की वजह से यहां अक्सर एक्सीडेंट हो जाता है. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने चंदा इक्कठा करके सड़क की मरम्मत शुरू करवाई है.
प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान
रिटायर्ड बैंक मैनेजर सुरेश प्रसाद ने बताया कि सड़क को दुरूस्त करने के लिए वार्ड पार्षद से लेकर प्रशासन तक को इस बारे में लिखा गया. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद चंदा और श्रमदान कर सभी लोग सड़क निर्माण में जुट गए.