ETV Bharat / state

पूर्णिया: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, 2 घायल - पूर्णिया में महिला की मौत

पूर्णिया में एक ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचल दिया. जिसके मां की मौत हो गई. वहीं बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.

purnea
मां की मौत
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:07 PM IST

पूर्णिया: जिले में एक बेलगाम ट्रक ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई. मृतिका की पहचान हुसना खातून के रूप में हुई है. वहीं घटना के शिकार हुए दो अन्य बाइक सवार महिला के बेटे और बेटी बताई जा रही है.

महिला की मौत
घटना सदर थाना क्षेत्र के दमका चौक के गुलाबबाग एनएच की बताई जा रही है. जहां एक बेलगाम ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से गुजर रहे बाइक को रौंद दिया. जिसकी चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला की दर्दनाक मौत गई. जबकि बाइक चला रहे महिला के बेटे और बाइक पर बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

मजार से लौट रही थी महिला
मृत महिला की पहचान श्रीनगर प्रखंड के रहेतपुर निवासी हुसना खातून के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, महिला हुसना खातून अपने बेटे मो. लालू और बेटी नूर सबा के साथ बाइक पर सवार होकर बायसी मजार से लौट रही थी. इसी दौरान दमका चौक गुलाबबाग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदती हुई निकल गई.

ट्रक चालक फरार
इसके कारण महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक चला रहे बेटे और बाइक पर बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार बताया जा रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव की अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पूर्णिया: जिले में एक बेलगाम ट्रक ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई. मृतिका की पहचान हुसना खातून के रूप में हुई है. वहीं घटना के शिकार हुए दो अन्य बाइक सवार महिला के बेटे और बेटी बताई जा रही है.

महिला की मौत
घटना सदर थाना क्षेत्र के दमका चौक के गुलाबबाग एनएच की बताई जा रही है. जहां एक बेलगाम ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से गुजर रहे बाइक को रौंद दिया. जिसकी चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला की दर्दनाक मौत गई. जबकि बाइक चला रहे महिला के बेटे और बाइक पर बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

मजार से लौट रही थी महिला
मृत महिला की पहचान श्रीनगर प्रखंड के रहेतपुर निवासी हुसना खातून के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, महिला हुसना खातून अपने बेटे मो. लालू और बेटी नूर सबा के साथ बाइक पर सवार होकर बायसी मजार से लौट रही थी. इसी दौरान दमका चौक गुलाबबाग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदती हुई निकल गई.

ट्रक चालक फरार
इसके कारण महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक चला रहे बेटे और बाइक पर बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार बताया जा रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव की अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.