ETV Bharat / state

पूर्णिया में महिला के खुदकुशी का मामला, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - woman commits suicide

पूर्णिया में एक विवाहिता के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Woman suicide case in Purnia
पूर्णिया में महिला के खुदकुशी का मामला
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 5:18 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के रघुवंश नगर थाना क्षेत्र के बेलापुर गांव में एक महिला के खुदकुशी (Suicide) का मामला सामने आया है. वहीं मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका का नाम मधुमाला है. जिसकी शादी 2019 में अरविंद शर्मा नामक युवक से हुई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:महिला सिपाही ने युवती के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई मनोज ने बताया कि उन लोगों ने अपनी बहन की शादी 2019 में अरविंद शर्मा नामक युवक से की थी. उनकी बहन पढ़ी लिखी थी मगर घर की दयनीय स्थिति ठीक नहीं रहने की वजह से उसकी शादी गांव के ही एक छोटे-मोटे किसान से कर दिया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले मधुमाला को प्रताड़ित करने लगे.

देखें वीडियो

इधर उसके मायके आने पर परिजन उसे यह बात समझा कर ससुराल भेज देते थे कि अब उसका अपना घर ससुराल है और अब सारी जिंदगी उसे वहीं रहना है. मृतका के भाई ने बताया कि बुधवार की सुबह मधुमाला के परिजनों को जानकारी दी गई कि उनकी बेटी खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलने के बाद जब मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे तो उसका शव रूम में पड़ा था और महज 5 फीट ऊपर एक कपड़ा लटका हुआ था.

ये भी पढ़ें:रोहतास: औरंगाबाद के युवक ने सोन बराज में छलांग लगाकर की खुदकुशी

वहीं मृतका के पति, सास और ससुर घर छोड़कर फरार हो गये. मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन पढ़ी-लिखी थी और वह फांसी नहीं लगा सकती है. मायके वालों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के रघुवंश नगर थाना क्षेत्र के बेलापुर गांव में एक महिला के खुदकुशी (Suicide) का मामला सामने आया है. वहीं मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका का नाम मधुमाला है. जिसकी शादी 2019 में अरविंद शर्मा नामक युवक से हुई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:महिला सिपाही ने युवती के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई मनोज ने बताया कि उन लोगों ने अपनी बहन की शादी 2019 में अरविंद शर्मा नामक युवक से की थी. उनकी बहन पढ़ी लिखी थी मगर घर की दयनीय स्थिति ठीक नहीं रहने की वजह से उसकी शादी गांव के ही एक छोटे-मोटे किसान से कर दिया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले मधुमाला को प्रताड़ित करने लगे.

देखें वीडियो

इधर उसके मायके आने पर परिजन उसे यह बात समझा कर ससुराल भेज देते थे कि अब उसका अपना घर ससुराल है और अब सारी जिंदगी उसे वहीं रहना है. मृतका के भाई ने बताया कि बुधवार की सुबह मधुमाला के परिजनों को जानकारी दी गई कि उनकी बेटी खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलने के बाद जब मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे तो उसका शव रूम में पड़ा था और महज 5 फीट ऊपर एक कपड़ा लटका हुआ था.

ये भी पढ़ें:रोहतास: औरंगाबाद के युवक ने सोन बराज में छलांग लगाकर की खुदकुशी

वहीं मृतका के पति, सास और ससुर घर छोड़कर फरार हो गये. मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन पढ़ी-लिखी थी और वह फांसी नहीं लगा सकती है. मायके वालों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.