ETV Bharat / state

क्षत-विक्षत अवस्था में खेत से महिला का शव बरामद, दामाद पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:08 PM IST

पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में एक खेत से महिला का शव बरामद किया गया है. वहीं, घटना को लेकर मृतका की मां ने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

महिला का शव बरामद
महिला का शव बरामद

पूर्णिया: जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत बहियार से एक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- पटना: नौबतपुर में नहर से अज्ञात शव को बरामद, हत्या की जताई जा रही आशंका

महिला का शव बरामद
मृतका की पहचान बैरिया गांव निवासी प्रमिला देवी की पुत्री पूजा देवी के रूप में की गई है. घटना को लेकर मृतका की मां ने अपने चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी गांव निवासी दामाद श्रवण कुमार पासवान पर लगाया है. मृतका की मां ने बताया कि मेरी पुत्री कुछ सालों से मायके बैरिया गांव में ही रहती थी. जिसका विवाह 7 साल पहले चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी गांव में हुआ था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद पति से मनमुटाव के चलते वह मायके में रहने लगी थी. बीते 24 मार्च को मृतका के पति ने फोन कर उसे बुलाया. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी तो खोजबीन की गई. कहीं कुछ पता नहीं चला तो थकहार कर उसकी गुमशुदगी की शिकायत टीकापट्टी थाने में दर्ज करायी गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिली कि एक शव मकई के खेत में पड़ा हुआ है. सूचना पर जैसे ही घटनास्थल परिजन पहुंचे तो देखा कि मृतका का चेहरा बदरंग हो गया था. चूड़ी, चप्पल, माला से उसकी पहचान पूजा देवी के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलते ही टीकापट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मामले की जांच कर शव को पूर्णियां सदर अस्पताल भेज दिया.

पूर्णिया: जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत बहियार से एक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- पटना: नौबतपुर में नहर से अज्ञात शव को बरामद, हत्या की जताई जा रही आशंका

महिला का शव बरामद
मृतका की पहचान बैरिया गांव निवासी प्रमिला देवी की पुत्री पूजा देवी के रूप में की गई है. घटना को लेकर मृतका की मां ने अपने चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी गांव निवासी दामाद श्रवण कुमार पासवान पर लगाया है. मृतका की मां ने बताया कि मेरी पुत्री कुछ सालों से मायके बैरिया गांव में ही रहती थी. जिसका विवाह 7 साल पहले चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी गांव में हुआ था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद पति से मनमुटाव के चलते वह मायके में रहने लगी थी. बीते 24 मार्च को मृतका के पति ने फोन कर उसे बुलाया. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी तो खोजबीन की गई. कहीं कुछ पता नहीं चला तो थकहार कर उसकी गुमशुदगी की शिकायत टीकापट्टी थाने में दर्ज करायी गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिली कि एक शव मकई के खेत में पड़ा हुआ है. सूचना पर जैसे ही घटनास्थल परिजन पहुंचे तो देखा कि मृतका का चेहरा बदरंग हो गया था. चूड़ी, चप्पल, माला से उसकी पहचान पूजा देवी के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलते ही टीकापट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मामले की जांच कर शव को पूर्णियां सदर अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.