ETV Bharat / state

पूर्णिया: साइबर चोरों ने शिक्षक को झांसे में ले खाते से उड़ाए 3 लाख रुपये - सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे

पीड़ित ने बताया कि खाते में कुल 2 लाख 94 हजार 998 रुपये जमा थे. शातिर चोरों ने यह राशि 4 बार में निकाली. दो बार में 99-99 हजार, तीसरी बार में 50 और चौथी बार में 25 हजार की राशि निकाली गई.

साइबर चोर
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:40 AM IST

पूर्णिया: अगर आप ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करते हैं और किसी अनजाने नंबर से कोई कॉल आए तो थोड़ा सावधान रहें. आपको भनक तक नहीं होगी और शातिर साइबर चोर आपके खाते में रखी सारी जमापूंजी पलक झपकते छूमंतर कर सकते हैं. साइबर चोरी का ताजा मामला जिले के कस्बा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां साइबर चोरों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक को अपना शिकार बनाया. चोरों ने पलक झपकते ही एसबीआई खाते में रखे 3 लाख रुपये खाली कर दिए.

purnea
पीड़ित शिक्षक

शिक्षक के पास अनजान नंबर से आया था कॉल
साइबर चोरी का यह पूरा मामला कस्बा थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा से जुड़ा है. शिक्षक आर के झा ने बताया कि 26 अगस्त की दोपहर तकरीबन 1 बजे वो एसबीआई खाते से ऑनलाइन लेनदेन कर रहे थे, तभी एक अनजान नंबर से कॉल आया और खाते से जुड़ी बेसिक जानकारी साझा करते ही 3 लाख रुपये पलक झपकते ही खाली हो गए. पीड़ित शिक्षक गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में केमेस्ट्री पढ़ाते हैं.

purnea
जानकारी देते सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे

4 बार में निकाली गई राशि
पीड़ित ने बताया कि खाते में कुल 2 लाख 94 हजार 998 रुपये जमा थे. शातिर चोरों ने यह राशि 4 बार में निकाली. दो बार में 99-99 हजार, तीसरी बार में 50 और चौथी बार में 25 हजार की राशि निकाली गई. शिक्षक ने बताया कि उनके एसबीआई खाते से पैसे की निकासी किये जाने के ठीक बाद, साइबर चोरों ने स्पाइस मनी लिमिटेड और फिनो बैंक से पैसे का ट्रांजेक्शन किया. चंपत किए गए 3 लाख रुपये सीधे साइबर चोरों के पेटियम खाते में गए.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर से लेकर पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की मदद का भरोसा दिलाया है. हालांकि बैंक मैनेजर ने तुरन्त ही अकाउंट ब्लॉक कर दिया. साथ ही ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर साइबर चोरों के खाते और पैन कार्ड से शातिर चोरों की तस्वीर निकाल ली गई है.

पूर्णिया में साइबर चोरों की बड़ी करतूत

जल्द सलाखों के पीछे होंगे चोर- एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को पीड़ित शिक्षक की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और साइबर चोरों की जरूरी डिटेल्स मुहैया कराई गई है. एसडीपीओ आनंद कुमार ने कहा तस्वीर हासिल होने के बाद अब जल्द ही शातिर साइबर चोर सलाखों के पीछे होंगे.

पूर्णिया: अगर आप ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करते हैं और किसी अनजाने नंबर से कोई कॉल आए तो थोड़ा सावधान रहें. आपको भनक तक नहीं होगी और शातिर साइबर चोर आपके खाते में रखी सारी जमापूंजी पलक झपकते छूमंतर कर सकते हैं. साइबर चोरी का ताजा मामला जिले के कस्बा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां साइबर चोरों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक को अपना शिकार बनाया. चोरों ने पलक झपकते ही एसबीआई खाते में रखे 3 लाख रुपये खाली कर दिए.

purnea
पीड़ित शिक्षक

शिक्षक के पास अनजान नंबर से आया था कॉल
साइबर चोरी का यह पूरा मामला कस्बा थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा से जुड़ा है. शिक्षक आर के झा ने बताया कि 26 अगस्त की दोपहर तकरीबन 1 बजे वो एसबीआई खाते से ऑनलाइन लेनदेन कर रहे थे, तभी एक अनजान नंबर से कॉल आया और खाते से जुड़ी बेसिक जानकारी साझा करते ही 3 लाख रुपये पलक झपकते ही खाली हो गए. पीड़ित शिक्षक गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में केमेस्ट्री पढ़ाते हैं.

purnea
जानकारी देते सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे

4 बार में निकाली गई राशि
पीड़ित ने बताया कि खाते में कुल 2 लाख 94 हजार 998 रुपये जमा थे. शातिर चोरों ने यह राशि 4 बार में निकाली. दो बार में 99-99 हजार, तीसरी बार में 50 और चौथी बार में 25 हजार की राशि निकाली गई. शिक्षक ने बताया कि उनके एसबीआई खाते से पैसे की निकासी किये जाने के ठीक बाद, साइबर चोरों ने स्पाइस मनी लिमिटेड और फिनो बैंक से पैसे का ट्रांजेक्शन किया. चंपत किए गए 3 लाख रुपये सीधे साइबर चोरों के पेटियम खाते में गए.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर से लेकर पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की मदद का भरोसा दिलाया है. हालांकि बैंक मैनेजर ने तुरन्त ही अकाउंट ब्लॉक कर दिया. साथ ही ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर साइबर चोरों के खाते और पैन कार्ड से शातिर चोरों की तस्वीर निकाल ली गई है.

पूर्णिया में साइबर चोरों की बड़ी करतूत

जल्द सलाखों के पीछे होंगे चोर- एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को पीड़ित शिक्षक की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और साइबर चोरों की जरूरी डिटेल्स मुहैया कराई गई है. एसडीपीओ आनंद कुमार ने कहा तस्वीर हासिल होने के बाद अब जल्द ही शातिर साइबर चोर सलाखों के पीछे होंगे.

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)

अगर आप ऑनलाइन पैसे लेनदेन करते हैं। किसी अनजाने नंबर से कोई कॉल आए तो थोड़ा सावधान। वरना आपको भनक तक नहीं होगी और शातिर सायबर चोर आपके खाते में रखी सारी जमापूंजी पलक झपकते छूमंतर कर सकते हैं। सायबर चोरी का ताजा मामला जिले के कसबा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां सायबर चोरों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक को अपना शिकार बनाया। पलक झपकते ही एसबीआई खाते में रखे तीन लाख रुपये खाली कर दिए।





Body:दरअसल इस बार सायबर चोरों का शिकार कोई और नहीं बल्कि खुद एक शिक्षक बने। जो गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में केमेस्ट्री के शिक्षक हैं। साइबर चोरी का यह पूरा मामला कसबा थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा से जुड़ा है। जिसका खाता संख्या 11098319432 बताई जा रही है। बताया जाता है कि इसी खाते से सायबर चोरों ने पलक झपकते 3 लाख रुपये खाली कर दिए।



इस बाबत शिक्षक आर के झा ने बताया कि 26 अगस्त की दोपहर तकरीबन 1 बजे वे एसबीआई खाते से ऑनलाइन लेनदेन कर रहे थे। कि तभी एक अनजाने नंबर से एक कॉल आता है। खाते से जुड़ी बेसिक जानकारी साझा करते ही एसबीआई खाते में रखे 3 लाख रुपए पलक झपकते ही खाली हो गए।



वहीं मामले की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर से लेकर पुलिस ने सहयोग करते हुए पीड़ित शिक्षक की मदद की। इस बाबत पीड़ित ने बताया कि खाते में कुल 2 लाख 94 हजार 998 रुपये जमा थे। शातिर सायबर चोरों ने यह राशि 4 स्लॉट में चंपत किए। दो स्लॉट में 99 हजार निकाले गए। तीसरे स्लॉट में 50 वे चौथे क़िस्त में 25 हजार निकाली गई। इस तरह सायबर चोरों ने खाते में रखे 3 लाख रुपये की जमापूंजी पलक झपकते ही साफ कर दिए। पीड़ित शिक्षक की मानें तो देखते ही देखते महज चंद मिनटों में आंखों के सामने से सारे रुपये गायब हो गए। जबकि एटीएम इस पीड़ित शिक्षक के पास था।


इस बाबत पीड़ित शिक्षक ने बताया कि उनके एसबीआई खाते से पैसे की निकासी किये जाने के ठीक बाद सायबर चोरों ने पैसे का ट्रांजेक्शन स्पाइस मनी लिमिटेड व फिनो बैंक से किया। यहां से चंपत किये गए 3 लाख रुपये सीधे सायबर चोरों के पेंटियम खाते में गए। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पीड़ित शिक्षक एसबीआई मैनेजर के पास दौड़े। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थीं। हालांकि बैंक मैनेजर ने तुरन्त ही एकाउंट ब्लॉक कर दिया। ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर सायबर चोरों के खाते ,पैन कार्ड व शातिरों की तस्वीर निकाल ली । जिसके बाद पीड़ित शिक्षक शातिर सायबर चोरों की धड़पकड़ के लिए एसडीपीओ दफ्तर पहुंचे।


इस बाबत सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को पीड़ित शिक्षक की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही पीड़ित की ओर से सायबर चोरों की जरूरी डिटेल्स मुहैया कराई गई है। तस्वीर हासिल होने के बाद ऐसा अनुमान है कि जल्द ही शातिर सायबर चोर सलाखों के पीछे होंगे।






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.