ETV Bharat / state

पूर्णिया: साली के प्यार में पागल पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट - पत्नी की हत्या

मामला धमदाहा थाना क्षेत्र की है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक महिला अपने पति और साली के नाजायज संबंध का खुलासा करने वाली थी.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 7:00 PM IST

पूर्णिया: प्यार जब पागलपन बन जाए तो किस हद तक हैवानियत की सारी हदें पार कर जाता है इसकी एक बानगी जिले के धमदाहा थाना अंतर्गत देखने को मिली. यहां प्यार में पागल एक सिरफिरे पति ने साली के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. नापाक इरादों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पत्नी को अंधेरे और सुनसान बांसवारी में ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

साली के साथ था प्रेम-संबंध
जानकारी के मुताबिक 3 साल पहले ही फूलन की शादी संतोष रविदास हुई थी. तब से लेकर अब तक वह अपने ससुराल में रह रहा था. यहीं मृतका के पति संतोष और उसकी साली का प्यार परवान चढ़ा. जिसके बाद पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सरफिरे पति ने सगी साली के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

घंटों खोजबीन के बाद मिला शव
महिला का पिता ने बताया कि बीते कई दिनों से उनकी बड़ी बेटी फुल्की की उसके पति संतोष रविदास से अनबन चल रही थी. फुल्की ने फोन कर अपने पिता को एक दफन राज सामने लाने की बात कही थी. सोमवार देर रात जब वे पंजाब से ट्रेन का सफर कर अपने गांव पहुंचे तो घर में फूलन को गैरहाजिर पाया. इस बीच मृतक महिला का पति और महिला की छोटी बहन अपने पिता को इस घटना पर टालमटोल करते रहे. इसके बाद थक हारकर बुजुर्ग पिता ने कुछ ग्रामीणों के साथ अपनी बेटी की खोजबीन शुरू की. घंटों खोजबीन के बाद महिला का शव बांसवारी से बरामद हुआ.

धारदार हथियार से की हत्या
बताया जाता है कि फुल्की अपने पिता से पति संतोष और छोटी बहन के नाजायज रिश्तों का राज खोलने वाली थी. इस डर से मृतक महिला का पति संतोष ने साली सुनीता के साथ मिलकर फुल्की को मौत के घाट उतारने की साजिश रची. इसके बाद रात के अंधेरे में सुनसान रास्ते पर ले जाकर धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतार डाला.

पति ने कबूल किया जुर्म
घटना के बाद पिता का शक अपने दामाद पर गया. इसके बाद पुलिस ने संतोष को हिरासत में ले लिया. संतोष ने पुलिस कस्टडी में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सिरफिरे पति ने बताया कि उसने साली के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी पति संतोष और साली सुनीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पूर्णिया: प्यार जब पागलपन बन जाए तो किस हद तक हैवानियत की सारी हदें पार कर जाता है इसकी एक बानगी जिले के धमदाहा थाना अंतर्गत देखने को मिली. यहां प्यार में पागल एक सिरफिरे पति ने साली के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. नापाक इरादों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पत्नी को अंधेरे और सुनसान बांसवारी में ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

साली के साथ था प्रेम-संबंध
जानकारी के मुताबिक 3 साल पहले ही फूलन की शादी संतोष रविदास हुई थी. तब से लेकर अब तक वह अपने ससुराल में रह रहा था. यहीं मृतका के पति संतोष और उसकी साली का प्यार परवान चढ़ा. जिसके बाद पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सरफिरे पति ने सगी साली के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

घंटों खोजबीन के बाद मिला शव
महिला का पिता ने बताया कि बीते कई दिनों से उनकी बड़ी बेटी फुल्की की उसके पति संतोष रविदास से अनबन चल रही थी. फुल्की ने फोन कर अपने पिता को एक दफन राज सामने लाने की बात कही थी. सोमवार देर रात जब वे पंजाब से ट्रेन का सफर कर अपने गांव पहुंचे तो घर में फूलन को गैरहाजिर पाया. इस बीच मृतक महिला का पति और महिला की छोटी बहन अपने पिता को इस घटना पर टालमटोल करते रहे. इसके बाद थक हारकर बुजुर्ग पिता ने कुछ ग्रामीणों के साथ अपनी बेटी की खोजबीन शुरू की. घंटों खोजबीन के बाद महिला का शव बांसवारी से बरामद हुआ.

धारदार हथियार से की हत्या
बताया जाता है कि फुल्की अपने पिता से पति संतोष और छोटी बहन के नाजायज रिश्तों का राज खोलने वाली थी. इस डर से मृतक महिला का पति संतोष ने साली सुनीता के साथ मिलकर फुल्की को मौत के घाट उतारने की साजिश रची. इसके बाद रात के अंधेरे में सुनसान रास्ते पर ले जाकर धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतार डाला.

पति ने कबूल किया जुर्म
घटना के बाद पिता का शक अपने दामाद पर गया. इसके बाद पुलिस ने संतोष को हिरासत में ले लिया. संतोष ने पुलिस कस्टडी में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सिरफिरे पति ने बताया कि उसने साली के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी पति संतोष और साली सुनीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Intro:
प्यार जब पागलपन बन जाए तो किस हद तक हैवानियत की सारी हदें पार कर जाता है इसकी एक बानगी आज पूर्णिया में देखने को मिली। जहां प्यार में पागल एक सिरफिरे पति ने सगी साली के साथ मिलकर अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए एक खौफनाक साजिश रची। नापाक इरादों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपनी पत्नी को अंधेरे व सुनसान बांसवारी में ले गया। जहां एक पति ने सगी साली के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार डाला।

फुल्की देवी , संतोष रविदास , सुनीता कुमारी


Body:दरअसल समूचा मामला धमदाहा थाना अंतर्गत गांव की है। वहीं मृतका का नाम फुल्की देवी है। जिसकी 6 माह का एक एक बेटा भी है। वहीं मृतका के पति का नाम संतोष रविदास बताया जा रहा है। जिसने पुलिस हिरासत में अपना जुर्म कुबूल लिया है।


साली संग प्रेम संबंध में था पति....


लोगों की मानें तो 3 साल पहले ही फूलन की अपने पति से शादी हुई थी। तब से लेकर अब तक वह अपने ससुराल में रह रहा था। बताया जाता है कि यहीं मृतका के पति संतोष व उसकी सगी बहन सुनीता का प्यार परवान चढ़ा। जिसके बाद पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सरफिरे पति ने सगी साली के साथ मिलकर इस दर्दनाक घटना की साजिश रची।




मृतका के कमलेश दास ने बताया कि बीते कई दिनों से उनकी बड़ी बेटी फुल्की की उसके पति संतोष रविदास से अनबन हो रही थी। जिसके बाद फुल्की ने फ़ोन कर पिता को एक दफन राज सामने लाने की बात कही थी। जिसके बाद कल देर रात जब वे पंजाब से ट्रेन का सफर कर अपने गांव पहुंचे। घण्टों बाद भी फूलन को घर से गैर हाजिर पाया। हत्याकांड में शामिल मृतका का पति व छोटी बहन अपने पिता को टरकाते रहे। थक हार कर एक बुजुर्ग पिता कुछ ग्रामीणों के साथ अपनी बेटी के खोजबीन में लग गए। सुबह बंसबारी(बांस का खेत) के पास गए। तो एक सर कटी लाश पड़ी मिली। जो इनकी बेटी फुल्की की थी।


बताया जाता है कि फुल्की अपने पिता से पति संतोष व छोटी बहन सुनीता की गैर जायज रिश्तों का राज खोलने वाली थी। इस डर से मृतका के पति संतोष ने मृतका की छोटी बहन सगी साली सुनीता के साथ मिलकर फुल्की को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। उसी रात अंधेरे व सुनसान रास्ते पर ले जाकर फुल्की मदद के लिए आवाज न लगा सके सो उसके के मुहं में कपड़ा कोच दिया। एक पर एक कई जोरदार वार धारदार गरासे से किये। और अपने पत्नी को मौत के घाट उतार डाला।


लिहाजा पिता के शक की सुई सीधे दामाद संतोष पर गयी। जहां पुलिस कस्टडी में संतोष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सिरफिरे पति ने बताया कि उसने साली के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मृतका फूलन के पतिसंतोष व साली सुनीता दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.