ETV Bharat / state

पूर्णिया: नदी किनारे मिला युवक का शव, पहली पत्नी पर हत्या का आरोप - wife murdered husband

मृतक की पहचान 40 वर्षीय शहल्लाम के रुप में हुई है. युवक ने दो शादी कर रखी थी. दोनों पत्नियां और शहल्लाम साथ रहते थे. परिजनों ने हत्या का दोष पहली पत्नी पर लगाया है.

शव के सामने विलाप करती पत्नियां
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 5:36 PM IST

पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना स्थित छतिया गांव में एक युवक का शव नदी किनारे मिला. शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की.

purnea
मौके पर मौजूद भीड़

मृतक की पहचान 40 वर्षीय शहल्लाम के रुप में हुई है. युवक ने दो शादी कर रखी थी. दोनों पत्नियां और शहल्लाम साथ रहते थे. परिजनों ने हत्या का दोष पहली पत्नी पर लगाया है. वहीं, पहली पत्नी से इस बारे में सवाल-जवाब करने पर उसने कहा कि पड़ोसी से नींबू तोड़न को लेकर कुछ विवाद हुआ था.

purnea
शव के सामने विलाप करती पत्नियां

पहली पत्नी से हुआ था विवाद
बाद में विवाद बढ़ गया और पड़ोसी ने उसके पति की हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि पहली पत्नी से शहल्लाम कुछ साल पहले अलग हो चुका था. पहली पत्नी के किसी अन्य से संबंध थे. जिस कारण वह शहल्लाम को छोड़कर चली गई थी.

पत्नी, परिजन और पुलिस का बयान

हत्या के समय दूसरी पत्नी नहीं थी घर पर
कुछ दिनों पहले उनमें सुलह हो गई और वह साथ रहने लगे थे. बता दें कि वारदात के समय शहल्लाम अपनी पहली के साथ था. उसकी दूसरी पत्नी कुछ दिनों पहले ही मायके गई थी. हालांकि, हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना स्थित छतिया गांव में एक युवक का शव नदी किनारे मिला. शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की.

purnea
मौके पर मौजूद भीड़

मृतक की पहचान 40 वर्षीय शहल्लाम के रुप में हुई है. युवक ने दो शादी कर रखी थी. दोनों पत्नियां और शहल्लाम साथ रहते थे. परिजनों ने हत्या का दोष पहली पत्नी पर लगाया है. वहीं, पहली पत्नी से इस बारे में सवाल-जवाब करने पर उसने कहा कि पड़ोसी से नींबू तोड़न को लेकर कुछ विवाद हुआ था.

purnea
शव के सामने विलाप करती पत्नियां

पहली पत्नी से हुआ था विवाद
बाद में विवाद बढ़ गया और पड़ोसी ने उसके पति की हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि पहली पत्नी से शहल्लाम कुछ साल पहले अलग हो चुका था. पहली पत्नी के किसी अन्य से संबंध थे. जिस कारण वह शहल्लाम को छोड़कर चली गई थी.

पत्नी, परिजन और पुलिस का बयान

हत्या के समय दूसरी पत्नी नहीं थी घर पर
कुछ दिनों पहले उनमें सुलह हो गई और वह साथ रहने लगे थे. बता दें कि वारदात के समय शहल्लाम अपनी पहली के साथ था. उसकी दूसरी पत्नी कुछ दिनों पहले ही मायके गई थी. हालांकि, हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Intro:ANCHOR--- पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के छतिया गांव में शहल्लाम नामक व्यक्ति का शव नदी किनारे मिलने की खबर पर पूरे इलाके में फैली सनसनी । मृतक ने की थी दो शादी । दूसरी पत्नी के परिजन ने पहली पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची । पहली पत्नी ने पड़ोसी पर नींबू तोड़ने को ले हुए विवाद का लगा रही आरोप ।


Body:VO---मृतक सहालम की उम्र लगभग 40 वर्ष है । जो मजदूरी किया करता था । मृतक ने दो शादी कर रखी थी । पहली शादी 10 बर्ष पूर्व रंगफुल नामक लड़की से हुई थी । जिसके चार बच्चे है । पहली पत्नी पर यह आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी । फिर उसे घरवालों ने वापस ला पंचैती बैठा सुलह करवाया था । मगर सहालम को अपनी पत्नी का चाल चलन अच्छा नही लगा और वह पिछले दो वर्ष पूर्व पूर्णिया के के नगर थाना के बेगमपुर में चन्त्रा नामक लड़की से शादी कर ली । जिससे अभी तक कोई संतान नही था । दूसरी पत्नी अपने मायके आई हुई थी और उसे पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने फोन पर बताया कि उसके पति की हत्या हो गई है ।
घटना की जानकारी देते हुए पहली पत्नी बताती है कि उनके घर के आंगन में नींबू पेड़ से नींबू तोड़ने की घटना किसी पड़ोसी द्वारा हुई थी । उसी बात की ले विवाद हुआ और पड़ोसी द्वारा जानलेवा हमला किया गया । मगर उसकि बात अटपटी सी लग रही है । कोई व्यक्ति एक नींबू को ले किसी की क्या हत्या कर सकता है । खैर यह तो पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चल सकेगा । मगर दूसरी पत्नी में परिजन का साफ आरोप है कि पहली पत्नी ही इस घटना को अंजाम दी है ।
BYTE---रंगफुल ( मृतक की पहली पत्नी )
BYTE---चन्त्रा खातून ( मृतक की दूसरी पत्नी )
BYTE---मोहम्द रज्जाक ( परिजन दूसरी पत्नी )
BYTE---संतु मंडल ( सिपाही )


Conclusion:शादी के बाद भी दूसरों से सम्बंध रख अपने ही पति की हत्या करवा देना सुनने में अजीबो सा लगता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.