पूर्णिया (शक्तिनगर): जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है. महज दो दिनों की बारिश में कई वार्ड जलमग्न हो गए हैं. वार्ड संख्या 24 का शक्तिनगर इलाका इन दिनों झील में तब्दील हो गया है. लगभग 30 से 40 घरों में जलजमाव हो गया है. नीतजतन लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.
पीड़ित लोगों का कहना है कि उनके घरों के सामान बर्बाद हो चुके हैं. राशन-पानी सब नष्ट हो गया है. हालत इतनी दयनीय है कि उन्हें पीने का पानी तक नसीब नहीं है. उन्हें इस बात का भी डर सता रहा है कि जलजमाव के कारण कहीं बीमारियां न फैलें.
शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान
मोहल्ले की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मानें तो उन्होंने अभी तक ऐसी स्थिति नहीं देखी थी. लेकिन, इस बार बारिश का पानी घर में घुसने से स्थित भयावह हो गई है. घर के कागजात कर बर्बाद हो गए हैं. उन्होंने इसको लेकर कई बार वार्ड पार्षद से शिकायत की लेकिन, उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है.