ETV Bharat / state

पूर्णिया: घण्टे भर की बारिश से सदर अस्पताल में भरा घुटना भर पानी

सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार के परिसर में घुटने भर पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सदर अस्पताल हुआ पानी-पानी
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 12:05 AM IST

पूर्णियाः व्यवस्थाओं की ढोल पीट रहे सदर अस्पताल प्रबंधन की आज पोल खुल गई. महज घण्टे भर की बारिश ने सीमांचल के एम्स कहे जाने वाले सदर अस्पताल को पानी-पानी कर दिया. आलम ऐसा कि यहां आने वाले लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि सदर अस्पताल में पानी है या पानी में सदर अस्पताल. मुख्य द्वार से लेकर अधीक्षक कार्यालय तक घुटने भर पानी है. जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पानी पानी सदर अस्पताल
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि महज घंटे भर कि बारिश के बाद सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार से लेकर अधीक्षक परिसर तक घुटने भर पानी भरा नजर आया. जिसके बाद यहां आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

घण्टे भर की बारिश से हुआ सदर अस्पताल पानी-पानी

सदर अस्पताल के कैंपस किचड़ से पटे
लोगों ने बताया कि यह स्थिति महज सदर अस्पताल मुख्य द्वार की ही नहीं बल्कि अधीक्षक कक्ष ,हृदय रोग विभाग, मानसिक रोग वार्ड के परिसर तक पानी ही पानी है. वहीं बाकी दूसरे वार्डों तक जाने वाली सदर अस्पताल के कैंपस मार्ग किचड़ से पटे नजर आ रहे हैं.

water and water Sadar Hospital
पानी पानी सदर अस्पताल

सदर अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
इस पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से इस समस्या को लेकर जब बात की गई. तो वे मीटिंग का हवाला देकर बचते दिखे. हालांकि उन्होंने कहा कि यह समस्या परिसर में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माणकार्य के कारण पैदा हुई है.

पूर्णियाः व्यवस्थाओं की ढोल पीट रहे सदर अस्पताल प्रबंधन की आज पोल खुल गई. महज घण्टे भर की बारिश ने सीमांचल के एम्स कहे जाने वाले सदर अस्पताल को पानी-पानी कर दिया. आलम ऐसा कि यहां आने वाले लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि सदर अस्पताल में पानी है या पानी में सदर अस्पताल. मुख्य द्वार से लेकर अधीक्षक कार्यालय तक घुटने भर पानी है. जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पानी पानी सदर अस्पताल
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि महज घंटे भर कि बारिश के बाद सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार से लेकर अधीक्षक परिसर तक घुटने भर पानी भरा नजर आया. जिसके बाद यहां आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

घण्टे भर की बारिश से हुआ सदर अस्पताल पानी-पानी

सदर अस्पताल के कैंपस किचड़ से पटे
लोगों ने बताया कि यह स्थिति महज सदर अस्पताल मुख्य द्वार की ही नहीं बल्कि अधीक्षक कक्ष ,हृदय रोग विभाग, मानसिक रोग वार्ड के परिसर तक पानी ही पानी है. वहीं बाकी दूसरे वार्डों तक जाने वाली सदर अस्पताल के कैंपस मार्ग किचड़ से पटे नजर आ रहे हैं.

water and water Sadar Hospital
पानी पानी सदर अस्पताल

सदर अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
इस पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से इस समस्या को लेकर जब बात की गई. तो वे मीटिंग का हवाला देकर बचते दिखे. हालांकि उन्होंने कहा कि यह समस्या परिसर में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माणकार्य के कारण पैदा हुई है.

Intro:व्यवस्थाओं की ढ़ोल पीट रहे सदर अस्पताल प्रबंधन की आज पोल खुल गई। महज घण्टें भर की बारिश ने सीमांचल के एम्स कहे जाने वाले सदर अस्पताल को पानी-पानी कर दिया। आलम ऐसा कि यहां आने वाले लोग यह नहीं समझ पा रहे थे। कि सदर अस्पताल में पानी है या पानी में सदर अस्पताल। मुख्य द्वार से लेकर अधीक्षक कार्यालय तक घुटने भर पानी था। वहीं ओपीडी , इमरजेंसी और बाकी वार्डों तक जाने वाली सड़क कीचड़ से पटे नजर आ रहे थे। जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।




Body:पानी-पानी सदर अस्पताल ...


तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि महज घंटे भर कि बारिश के बाद सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई। सदर अस्पताल प्रवेश द्वार से लेकर अधीक्षक परिसर तक घुटने भर पानी से लवालव भरे नजर आए। जिसके बाद यहां आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कीचड़ से पटे पड़े परिसर में फिसलन लोगों की समस्याओं को दोगुना करता नजर आया।


कहीं ठेगुने तक पानी तो कहीं कीचड़ से फिसलन....


वहीं जलजमाव यहां पहुंचने वाले मरीजों के लिए भारी मुसीबत लेकर आया है। परिसर में मौजूद कीचड़ के कारण फिसलन की स्थिति बन आई है। वहीं ठेगुने तक पानी भर आने से ज्यादातर लोग इस मुसीबत से अनजान हैं। यही वजह है कि महज मरीज ही नहीं बल्कि दूसरे लोग भी धोखा खाकर गिर पड़े। लोगों के बताया कि पानी देख वे मुख्य द्वार से परिसर के भीतर जाने के लिए जैसे ही बढ़े। पानी की सतह के नीचे मौजूद कीचड़ के कारण फिसलन की चपेट में आ गए। जिससे वे गिर पड़े। वहीं सबसे अधिक परेशानी फ्रैक्चर मरीजों को हो रही है।


अधीक्षक परिसर से लेकर हृदय रोग वार्ड तक जलजमाव के आगे दिखे बेबस...


वहीं लोगों ने बताया कि यह स्थिति महज सदर अस्पताल मुख्य द्वार की ही नहीं बल्कि अधीक्षक कक्ष ,हृदय रोग विभाग , मानसिक रोग वार्ड के ऐसे परिसर तक पानी ही पानी है। जिस परिसर का इस्तेमाल आमूमन लोग बैठने या खड़े होने के लिए करते थे। वहीं बाकी दूसरे वार्डों तक जाने वाली सदर अस्पताल के कैंपस के मार्ग कीचड़ से पटे नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में समूचे परिसर में फैले कीचड़ पर मौजूद भारी गाड़ियों के पहिये के निशान साफ देखा जा सकता है।



सदर अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी...


इस बाबत सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से इस समस्या को लेकर जब बात की गई। तो वे मीटिंग का हवाला देकर बचते दिखे। हालांकि उन्होंने कहा कि यह समस्या परिसर में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माणकार्य के कारण पैदा हुई है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.