पूर्णियाः व्यवस्थाओं की ढोल पीट रहे सदर अस्पताल प्रबंधन की आज पोल खुल गई. महज घण्टे भर की बारिश ने सीमांचल के एम्स कहे जाने वाले सदर अस्पताल को पानी-पानी कर दिया. आलम ऐसा कि यहां आने वाले लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि सदर अस्पताल में पानी है या पानी में सदर अस्पताल. मुख्य द्वार से लेकर अधीक्षक कार्यालय तक घुटने भर पानी है. जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पानी पानी सदर अस्पताल
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि महज घंटे भर कि बारिश के बाद सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार से लेकर अधीक्षक परिसर तक घुटने भर पानी भरा नजर आया. जिसके बाद यहां आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सदर अस्पताल के कैंपस किचड़ से पटे
लोगों ने बताया कि यह स्थिति महज सदर अस्पताल मुख्य द्वार की ही नहीं बल्कि अधीक्षक कक्ष ,हृदय रोग विभाग, मानसिक रोग वार्ड के परिसर तक पानी ही पानी है. वहीं बाकी दूसरे वार्डों तक जाने वाली सदर अस्पताल के कैंपस मार्ग किचड़ से पटे नजर आ रहे हैं.
सदर अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
इस पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से इस समस्या को लेकर जब बात की गई. तो वे मीटिंग का हवाला देकर बचते दिखे. हालांकि उन्होंने कहा कि यह समस्या परिसर में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माणकार्य के कारण पैदा हुई है.