ETV Bharat / state

पूर्णिया: चर्चित नीरज झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अटिया सिंह गिरफ्तार - पूर्णिया क्राइम न्यूज

पूर्णिया में नीरज झा हत्याकांड (Neeraj Jha Murder Case in Purnea) में मुख्य आरोपी अटिया को STF ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर नीरज झा की हत्या हुई थी. इस मामले में ये मुख्य आरोपी है.

नीरज झा हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नीरज झा हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 6:40 PM IST

पूर्णिया: बिहार के (Crime in Purnea) पूर्णिया में वांछित अपराधी अटिया गिरफ्तार (Wanted Criminal Atiya Arrested in Purnea) कर लिया गया है. नीरज झा हत्याकांड में ये मुख्य आरोपी है. नीरज झा हत्याकांड में मृतक के परिजनों द्वारा अटिया को मुख्य हत्या का आरोपी बनाया गया था. गिरफ्तार अपराधी धमदाहा विधायक लेसी सिंह का भतीजा है.

ये भी पढ़ें- JDU से टकराव के बीच शाहनवाज का दावा- 'महागठबंधन में नहीं जाएंगे नीतीश, 5 साल चलेगी NDA सरकार'

मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब कई हत्या मामले में फरार अटिया सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

गिरफ्तार अपराधी पर सरसी में पिछले दिनों हुए रिंटू सिंह हत्याकांड, कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह हत्या का मामला एवं पिछले दिनों पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई नीरज झा की हत्या, इन सभी मामले में अटिया नामजद अभियुक्त था. नीरज झा के परिजन एवं रितु सिंह के परिजन ने अटिया को हत्या का मुख्य आरोपी बताया था. मिली जानकारी के अनुसार अटिया की गिरफ्तारी एसटीएफ के द्वारा नवगछिया जिले से हुई है. इसकी गिरफ्तारी से और कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.

बता दें कि बीते 6 जनवरी की सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हाट थाने से महज कुछ ही दूरी पर दो अपराधियों ने सिंटू सिंह के खासमखास व पूर्णिया बस स्टैंड के बैरियर संचालक नीरज झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ...' मुकेश सहनी से मुलाकात पर आरजेडी प्रवक्ता का बयान

ये भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन पर पेंच, RCP कम पर भी राजी लेकिन ललन की 50 प्लस पर दावेदारी!

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के (Crime in Purnea) पूर्णिया में वांछित अपराधी अटिया गिरफ्तार (Wanted Criminal Atiya Arrested in Purnea) कर लिया गया है. नीरज झा हत्याकांड में ये मुख्य आरोपी है. नीरज झा हत्याकांड में मृतक के परिजनों द्वारा अटिया को मुख्य हत्या का आरोपी बनाया गया था. गिरफ्तार अपराधी धमदाहा विधायक लेसी सिंह का भतीजा है.

ये भी पढ़ें- JDU से टकराव के बीच शाहनवाज का दावा- 'महागठबंधन में नहीं जाएंगे नीतीश, 5 साल चलेगी NDA सरकार'

मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब कई हत्या मामले में फरार अटिया सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

गिरफ्तार अपराधी पर सरसी में पिछले दिनों हुए रिंटू सिंह हत्याकांड, कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह हत्या का मामला एवं पिछले दिनों पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई नीरज झा की हत्या, इन सभी मामले में अटिया नामजद अभियुक्त था. नीरज झा के परिजन एवं रितु सिंह के परिजन ने अटिया को हत्या का मुख्य आरोपी बताया था. मिली जानकारी के अनुसार अटिया की गिरफ्तारी एसटीएफ के द्वारा नवगछिया जिले से हुई है. इसकी गिरफ्तारी से और कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.

बता दें कि बीते 6 जनवरी की सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हाट थाने से महज कुछ ही दूरी पर दो अपराधियों ने सिंटू सिंह के खासमखास व पूर्णिया बस स्टैंड के बैरियर संचालक नीरज झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ...' मुकेश सहनी से मुलाकात पर आरजेडी प्रवक्ता का बयान

ये भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन पर पेंच, RCP कम पर भी राजी लेकिन ललन की 50 प्लस पर दावेदारी!

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.