पूर्णिया: जिले में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीएचसी में एक रसोइया मरीजों को इंजेक्शन लगाता नजर आ रहा है. इस मामले पर सिविल सर्जन ने मामले की जांच कर जल्द से जल्द इसपर कार्रवाई करने की बात कही.
कई महीने से सुई दे रहा रसोइया
बताया जाता है कि यह वीडियो जलालगढ़ पीएचसी का है, जिसमें मरीजों को सुई लगाता युवक आउटसोर्सिंग पर बहाल यहां का रसोइया है. सूत्रों के अनुसार यह रसोइया कई महीने से यहां मरीजों को इंजेक्शन दे रहा था. इसके बदले इसे 30-50 रुपए मिल जाते थे.
जल्द होगी कार्रवाई
इस मामले पर सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. किसी भी बाहरी क्लिनिक का कंपाउंडर भी सरकारी अस्पताल में आकर मरीजों का इलाज नहीं कर सकता है. यह कानूनी अपराध है. जल्द ही जांच कमिटी का गठन कर इस मामले की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में रसोइया के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- बिहार में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन