पूर्णिया: कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही जा रही है, लेकिन पूर्णिया में लोग अपनी मनमानी पर है. जिले के भवानीपुर प्रखंड के इंण्डेन गैस एजेंसी में लोगों ने सामाजिक दूरी का ख्याल रखे बगैर ही गैस के लिए लाइन में लगे रहे. गुरुवार को लोग भारी संख्या में सुबह-सुबह गैस सिलेंडर लेने के लिए बेधड़क लाइन में लगे रहे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
मीडिया के कैमरे देख हरकत में आई पुलिस
हैरत की बात है कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे इन तस्वीरों को जब मीडियाकर्मी अपने कैमरे में कैद करने लगे, तो इस गैस एजेंसी के कर्मी पत्रकारों से बदसलूकी करने लगे. वहीं, भारी भीड़ के बावजूद गैस एजेंसी पर आराम फरमा रहे पुलिसकर्मी की किसी तरह सुस्ती टूटी और पुलिसकर्मी गैस एजेंसी के बाहर खड़ी भारी भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने में जुट गए.
रुपौली एसडीओ ने दिया कार्रवाई के आश्वासन
बहरहाल इस घटना की सूचना रुपौली एसडीओ को फोन कर दे दी गई है. रुपौली बीडीओ पंकज कुमार की ओर से वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही गई है.