पूर्णिया: ...हम रहबई यहीं रहबई... हम साइन नयी करबे... इसी जिद्द पर अड़ी रही महिला और उसे पिटता रहा नव निर्वाचित सरपंच का पति. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले के केके नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत (Ganeshpur Panchayat Viral Video) का है. जहां एक नव निर्वाचित सरपंच के पति (Sarpanch Husband Video Viral) सुरेन्द्र चौधरी का तालिबानी चेहरा सामने आया है. सुरेन्द्र चौधरी ने अपने प्रेमी के साथ फरार होने के बाद ना केवल लड़के को छोड़ देने का फरमान जारी किया बल्कि उस लड़के के साथ कोई संबंध नहीं है, यह लिखकर देने को भी कहा.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पीड़ित महिला पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुनवा बलिया गांव की रहने वाली बतायी जा रही है. इस महिला का गणेशपुर पंचायत के बैरगाछी गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी की यह बात युवक के घरवालों को नागवार गुजरा. क्योंकि युवक और युवती दो अलग-अलग जाति के थे. इसके बाद न्याय की उम्मीद में महिला सरपंच के घर पहुंची. जहां सरपंच के पति का तालिबानी चेहरा सामने आया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला सरपंच पति सुरेन्द्र चौधरी के पैर पकड़कर कहती है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. जिसके बाद नव निर्वाचित सरपंच का पति पहले उसे चमड़ी उतार लेने की धमकी देता है फिर थप्पड़ से मारता है. इसके बाद कागज पर साइन नहीं करने पर कोड़े निकाल कर पिटाई करता है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ... जब मास्टर साहब कान पकड़कर करने लगे 'उठक-बैठक'
इस घटना वीडियो वहां उपस्थित किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो के वारयल होने के बाद हड़कंप मच गया है. सबसे हैरत की बात यह है की इस मामले में न्याय मित्र नवल मंडल भी महिला से जबरन हस्ताक्षर करवाते हुए और यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तुम्हारे मां बाप ने हस्ताक्षर कर दिया है तुम भी साइन कर दो कुछ नहीं होगा.
इस वायरल वीडियो की जानकारी किशनगढ़ प्रशासन से फोन कर पूछा गया, तो उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं होने की बात कही. वहीं, एसपी दयाशंकर ने बताया कि मामले को लेकर जो वीडियो सामने आया है उसकी जांच के लिए केनगर थाना भेजा गया है.
बता दें कि इस पंचायत की महिला सरपंच है. जिनका अब तक शपथ ग्रहण नहीं हुआ है. जीते हुए महिला के पति की दबंगई अभी से देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देख अनुमान लगाया जा सकता है कि पंचायत में जो इन दबंगों की बात नहीं मानेगा उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जाएगा.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP