ETV Bharat / state

Purnea News: राजस्व कर्मचारी का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल, जमीन मोटेशन करवाने के नाम पर ले रहा था घूस - Purnea News

बिहार के पूर्णिया में राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का घूस लेते वीडियो वायरल होने लगा. जानकारी मिली है कि जमीन की जमाबंदी के लिए ज्ञान कुमार ने घूस ले रहा था. तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का घूस लेते वीडियो वायरल
राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का घूस लेते वीडियो वायरल
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 11:11 AM IST

राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का घूस लेते वीडियो

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में विजय मोहनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का घूस लेते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video Of taking Bribe In Purnea) हो रहा है. बताया जा रहा है कि जमीन की जमाबंदी के लिए ज्ञान कुमार ने घूस के तौर पर किसी व्यक्ति से रुपये ले रहा था. साथ ही वह पूरे नोटों की गिनती भी कर रहा था. इस मामले में जब ज्ञान कुमार से फोन पर बातचीत की गई तब उसने मैनेज करने की भी बात कही. इसके साथ ही साथ वह अरविंद पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की भी बातें कही.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार 2 लाख घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी ने दबोचा

रुपये लेते हुआ वीडियो वायरल: शहर के रूपौली अंचल के विजय मोहनपुर राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का जमाबंदी के नाम पर रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ है. राजस्व कर्मचारी ज्ञान का यह वीडियो वायरल कई दिनों पहले का लग रहा है. क्योंकि वह गर्म कपड़ा भी पहने हुए है. जबकि दूसरा वीडियो हाफ शर्ट और सिर पर रूमाल बंधे हुए एक कार पर रुपये लेनदेन करते हुए है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में मिडिल स्कूल रूपौली दिख रहा है.

बैंक से नहीं मिला पूरा कैश: इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि रुपये देने वाला शख्श कह रहा है कि बैंक में काम नहीं हुआ है. इसलिए पूरा रुपया नहीं दे रहा है. सबसे पहले कर्मचारी को पांच सौ रुपये का 48 नोट और 16 हजार और देता है. तब जाकर वह कहता है कि अब 50 हजार रुपया हो गया. अब 40 हजार रुपये और देना है. वह व्यक्ति बोलता है कि अब आप काम कर दीजिए उसके बाद शेष रुपये दे देंगे. राजस्व कर्मचारी रुपया लेकर कार में हिसाब करता है. हालांकि इस वीडियो में काम कराने के एवज में रुपये देने वाला शख्श का फोटो नहीं आ रहा है. सिर्फ आवाज सही तरीके से मिल रहा है. जिससे उसका पहचान नहीं हो रहा है. जबकि दूसरे वीडियो में दो हजार लेने की बात सामने आ रही है.

दो साल पहले का है वीडियो: बता दें कि जब इस बावत ज्ञान कुमार से फोन पर पूछताछ किया गया. तब जाकर मालूम हुआ कि यह वीडियो पुराना है. नवगछिया के जमींदार के डेढ़ वर्ष पहले की घटना है. एक दो रसीद काटे गए. वहीं रुपया देने के दौरान मेरा वीडियो बना लिया. हालांकि उस वीडियो को वायरल नहीं किया गया.

फंसाने की साजिश: हालांकि दूसरे वीडियो के बारे में बताया कि मेरे यहां काम करने वाला निजी मुंशी अरविंद रूपौली में डेरा पर काम करने के दौरान वीडियो बना कर रख लिया था. इतना ही नहीं ब्लैकमेल करने के लिए मेरा मुन्सी अरविन्द ने निजी काम के लिए लेनदेन करने का वीडियो भी बना लिया था. जब लोगों की शिकायत पर मुंशी को हटा दिया. तो वह भी ब्लैकमेल करने लगा. कुछ लोग फंसाने की साजिश कर रहे हैं.

राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का घूस लेते वीडियो

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में विजय मोहनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का घूस लेते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video Of taking Bribe In Purnea) हो रहा है. बताया जा रहा है कि जमीन की जमाबंदी के लिए ज्ञान कुमार ने घूस के तौर पर किसी व्यक्ति से रुपये ले रहा था. साथ ही वह पूरे नोटों की गिनती भी कर रहा था. इस मामले में जब ज्ञान कुमार से फोन पर बातचीत की गई तब उसने मैनेज करने की भी बात कही. इसके साथ ही साथ वह अरविंद पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की भी बातें कही.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार 2 लाख घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी ने दबोचा

रुपये लेते हुआ वीडियो वायरल: शहर के रूपौली अंचल के विजय मोहनपुर राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का जमाबंदी के नाम पर रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ है. राजस्व कर्मचारी ज्ञान का यह वीडियो वायरल कई दिनों पहले का लग रहा है. क्योंकि वह गर्म कपड़ा भी पहने हुए है. जबकि दूसरा वीडियो हाफ शर्ट और सिर पर रूमाल बंधे हुए एक कार पर रुपये लेनदेन करते हुए है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में मिडिल स्कूल रूपौली दिख रहा है.

बैंक से नहीं मिला पूरा कैश: इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि रुपये देने वाला शख्श कह रहा है कि बैंक में काम नहीं हुआ है. इसलिए पूरा रुपया नहीं दे रहा है. सबसे पहले कर्मचारी को पांच सौ रुपये का 48 नोट और 16 हजार और देता है. तब जाकर वह कहता है कि अब 50 हजार रुपया हो गया. अब 40 हजार रुपये और देना है. वह व्यक्ति बोलता है कि अब आप काम कर दीजिए उसके बाद शेष रुपये दे देंगे. राजस्व कर्मचारी रुपया लेकर कार में हिसाब करता है. हालांकि इस वीडियो में काम कराने के एवज में रुपये देने वाला शख्श का फोटो नहीं आ रहा है. सिर्फ आवाज सही तरीके से मिल रहा है. जिससे उसका पहचान नहीं हो रहा है. जबकि दूसरे वीडियो में दो हजार लेने की बात सामने आ रही है.

दो साल पहले का है वीडियो: बता दें कि जब इस बावत ज्ञान कुमार से फोन पर पूछताछ किया गया. तब जाकर मालूम हुआ कि यह वीडियो पुराना है. नवगछिया के जमींदार के डेढ़ वर्ष पहले की घटना है. एक दो रसीद काटे गए. वहीं रुपया देने के दौरान मेरा वीडियो बना लिया. हालांकि उस वीडियो को वायरल नहीं किया गया.

फंसाने की साजिश: हालांकि दूसरे वीडियो के बारे में बताया कि मेरे यहां काम करने वाला निजी मुंशी अरविंद रूपौली में डेरा पर काम करने के दौरान वीडियो बना कर रख लिया था. इतना ही नहीं ब्लैकमेल करने के लिए मेरा मुन्सी अरविन्द ने निजी काम के लिए लेनदेन करने का वीडियो भी बना लिया था. जब लोगों की शिकायत पर मुंशी को हटा दिया. तो वह भी ब्लैकमेल करने लगा. कुछ लोग फंसाने की साजिश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.