पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में तमंचे पर डिस्को करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो पूर्णिया जिले का ही है. हाथ में कट्टा लेकर लहराते हुए दिख रहा शख्स अपराधी प्रवृत्ति का है. वीडियो में दिख रहे इस शख्स की पुलिस भी तलाश कर रही है. लेकिन पुलिस है कि हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है. देसी कट्टे के साथ जिस तरह से युवक डांस कर रहे हैं ऐसा लगता है कि उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है. लगातार वीडियो पर प्रतिक्रियाएं आ रही है कि कैसे ये लोग सरेआम हाथ में कट्टा लहरा सकते हैं, क्या इन्हें कानून का खौफ नहीं है?
यह भी पढ़ें-भोजपुरी गाने की धुन पर लहरा रहा था कट्टा.. फेसबुक लाइव कर वीडियो किया अपलोड.. अब ढूंढ रही पुलिस
इस पूरी घटना पर पूर्णिया जिले की पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस को इस वीडियो की जानकारी मिली तो पुलिसकर्मी इस वीडियो के बारे में अभी कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं. लेकिन फिर भी वीडियो की जांच चल रही है. पूर्णिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस की मुश्किलें भी बढ़तीं जा रही हैं. पुलिस इसे काफी समय से तलाश कर रही थी. लेकिन वो डांस करते दिख रहा है.
यह भी पढ़े-सिवान में चौकीदार के बेटे का 'पिस्टल वाला डांस' का वीडियो वायरल, पुलिस अनजान
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कैसे बेखौफ होकर ये लोग हाथ में देसी कट्टा लेकर लहरा रहे (waving desi katta in Purnea) थे. पुलिसवाले भी इन अपराधियों को बहुत ही दिनों से खोज रहे थे. इस वीडियो में गगन चौधरी नाम का एक अपराधी भी दिखाई दे रहा है. यह उस शहर के लूटपाट करने में माहिर हैं. इस वीडियो में जितने भी लोग दिखाई दे रहे हैं उनके पूर चेहरे पर अबीर-गुलाल लगा हुआ है, इससे यह लग रहा है कि यह वीडियो होली के समय में बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-बार गर्ल के ठुमकों पर जोश में होश खो बैठा युवक, तमंचा लहराया तो लटकी गिरफ्तारी की तलवार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें-ETV BHARAT APP