पूर्णिया: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. आज बिहार आतंकियों का अड्डा बनता जा रहा है. दोनों पीएफआई को सांस्कृतिक संगठन बताकर संरक्षण देते रहे हैं. यही वजह है कि बिहार आतंकवादियों के लिए स्लीपर सेल बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जहां पैगंबर का नाम लेने पर सिर तन से अलग हो जाता है.. वहां सीएम नीतीश ने हिंदुओं को अपमानित किया
एनआईए की छापेमारी पर गिरिराज सिंह का बयान: बिहार के पूर्णिया और औरंगाबाद समेत अन्य जगहों पर एनआईए की रेड पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीएफआई एक देश विरोधी संगठन है, जिसने बिहार के पूर्णिया को अपना सेंटर बना रखा है. ये लोग भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं. लिहाजा ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पीएफआई को लेकर गिरिराज सिंह का बयान: गिरिराज सिंह ने कहा कि जब राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई ने छापेमारी की थी, तब पटना पुलिस ने उसे सांस्कृतिक संगठन बताने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि फुलवारी शरीफ में जिस तरह से आतंकवादी पकड़े गए और जो खुलासा हुआ, उससे साफ था कि ये लोग 1947 में ही भारत मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हो सके. बीजेपी नेता ने कहा कि लालू और नीतीश इन्हें सांस्कृतिक संगठन बताकर संरक्षण देते रहे हैं. जिस वजह से आज बिहार आतंकवादियों के लिए स्लीपर सेल बनता जा रहा है.
"पीएफआई जो भारत विरोधी काम करता है, पूर्णिया को उसने अपना सेंटर बनाया है. ये दुर्भाग्य है जब फुलवारी शरीफ में पीएफआई पर छापे पड़े, तब पुलिस का निराशाजनक वक्तव्य आया था. नीतीश और लालू बाबू तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
बिहार में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से एक दिन पूर्व बिहार के पूर्णिया में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय पर एनआईए की छापेमारी (NIA Raid In PFI Office At Purnea) चल रही है. यह छापेमारी सुबह 3 बजे से ही की जा रही है. छापेमारी को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है, जहां सभी केंद्रीय बलों को लगाया गया है. खबर है कि एनआईए के एसपी खुद छापेमारी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस छापेमारी में क्या कुछ हुआ है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है. दरअसल पीएफआई के टेरर फंडिंग मामले और ट्रेनिंग कैम्प पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को एनआईए ने कई राज्यों में एक साथ छापापारी की है, इसी कड़ी में बिहार में भी ये कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: बिहार के पूर्णिया में PFI दफ्तर में NIA की रेड, औरंगाबाद में भी छापा