ETV Bharat / state

Purnea Crime News : झाड़ियों में मिला युवक का गला रेता हुआ शव, पहचान नहीं - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में दहशत है. मृतक की पहचान नहीं हो (Unidentified dead body found in Purnea) सकी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह युवक गांव का नहीं. शाम ढलते ही लोगों का इस रास्ते से आना जाना बंद हो जाता है. इसी का फायदा उठाकर यहां घटना को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस जांच कर रही है.

Purnea Criem News
Purnea Criem News
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 10:01 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में एक युवक का शव बरामद (Purnea dead body recovered ) किया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कुछ युवक अपनी खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पास की झाड़ियों से उन्हें तेज बदबू आई. झाड़ियों में झांकने पर उनकी नजर लाश पर पड़ी. जिसके फौरन बाद लोगों ने इस घटना की सूचना अमौर पुलिस को दी. शव देखकर प्रतीत होता है कि गला रेतकर हत्या की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः Purnea Crime News: युवक ने चाकू से महिला पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

पुलिस कर रही पूछताछ: वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ की. युवक की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह युवक गांव का नहीं. किसी ने युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया होगा. शाम ढलते ही लोगों का इस रास्ते से आना जाना बंद हो जाता है. इसी का फायदा उठाकर यहां घटना को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मुखबिर को अलर्ट कियाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के थानों को लाश मिलने की सूचना भेजी जाएगी. अगर उनके थाने में किसी युवक के लापता होने की सूचना होगी तो उनसे शव की शिनाख्त करायी जाएगी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. इस रिपोर्ट से ही पता चल पायेगा कि हत्या कैसे की गयी और शव कितना पुराना. पुलिस ने मुखबिर को भी अलर्ट कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः लूट का विरोध करने पर युवक को चाकू से गोदा, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

"हमलोग खेत की ओर जा रहे थे, तभी झाड़ियों के पास से गुजरे तो काफी तेज बदबू आयी. झांक कर देखे तो वहां एक लाश पड़ी थी. तत्काल इसकी सूचना अमौर पुलिस को दी. पुलिस आने के बाद लाश को निकाला गया"- स्थानीय

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में एक युवक का शव बरामद (Purnea dead body recovered ) किया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कुछ युवक अपनी खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पास की झाड़ियों से उन्हें तेज बदबू आई. झाड़ियों में झांकने पर उनकी नजर लाश पर पड़ी. जिसके फौरन बाद लोगों ने इस घटना की सूचना अमौर पुलिस को दी. शव देखकर प्रतीत होता है कि गला रेतकर हत्या की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः Purnea Crime News: युवक ने चाकू से महिला पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

पुलिस कर रही पूछताछ: वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ की. युवक की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह युवक गांव का नहीं. किसी ने युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया होगा. शाम ढलते ही लोगों का इस रास्ते से आना जाना बंद हो जाता है. इसी का फायदा उठाकर यहां घटना को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मुखबिर को अलर्ट कियाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के थानों को लाश मिलने की सूचना भेजी जाएगी. अगर उनके थाने में किसी युवक के लापता होने की सूचना होगी तो उनसे शव की शिनाख्त करायी जाएगी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. इस रिपोर्ट से ही पता चल पायेगा कि हत्या कैसे की गयी और शव कितना पुराना. पुलिस ने मुखबिर को भी अलर्ट कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः लूट का विरोध करने पर युवक को चाकू से गोदा, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

"हमलोग खेत की ओर जा रहे थे, तभी झाड़ियों के पास से गुजरे तो काफी तेज बदबू आयी. झांक कर देखे तो वहां एक लाश पड़ी थी. तत्काल इसकी सूचना अमौर पुलिस को दी. पुलिस आने के बाद लाश को निकाला गया"- स्थानीय

Last Updated : Jan 28, 2023, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.