ETV Bharat / state

पूर्णिया: अलग-अलग हादसों मेंं डूबने से 2 लोगों की मौत - शव

मिट्टी पर पैर फिसलने से दो लोग पानी की धार में गिर गए, जिससे उनकी मौकै पर ही मौत हो गई. इनमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है.

बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 7:15 PM IST

पूर्णिया: जिले के बड़हड़ा थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक चार साल का मासूम भी शामिल है. पहला मामला लतराहा गांव का है और दूसरा मामला मलड़िहा गांव का है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नदी में डूबने से मौत
मृतक के परिजनों की मानें तो 65 वर्षीय अभिनंदन गांव में भैंस चरा रहे थे. इस दौरान वो गांव के बगल से गुजरने वाली नदी की ओर जा पहुंचे. जैसे ही वो नदी किनारे पहुंचे भैंस विदक गई और वह गिर पड़े. इन दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण मिट्टी में फिसलन हो गई है, जिस कारण उनका पैर फिसल गया और वो नदी की धार में गिर गए.

मिट्टी पर पैर फिसनले से दो लोगों की मौत

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब नदी की ओर पहुंचे तो देखा कि वो मृत पड़े हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

जलजमाव पानी में डूबने से बच्चे की मौत
दूसरी घटना मलड़िहा गांव की है जहां चार वर्षीय बच्चे की मौत बरसात के जलजमाव पानी में डूबने से हो गई. परिजनों ने बताया कि चार वर्षीय वालवी गांव में स्कूल के पास खेल रहा था. स्कूल के बगल में एक गड्ढा है जिसमें इन दिनों बारिश का पानी जमा हो गया है. खेलते-खेलते मासूम गड्ढा तक पहुंच गया और मिट्टी पर फिसलने से गड्ढ़े में गिर गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बच्चे को गिरते देख आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मासूम ने दम तोड़ दिया था. बच्चा अपने परिवार का इकलौता चिराग था. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूर्णिया: जिले के बड़हड़ा थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक चार साल का मासूम भी शामिल है. पहला मामला लतराहा गांव का है और दूसरा मामला मलड़िहा गांव का है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नदी में डूबने से मौत
मृतक के परिजनों की मानें तो 65 वर्षीय अभिनंदन गांव में भैंस चरा रहे थे. इस दौरान वो गांव के बगल से गुजरने वाली नदी की ओर जा पहुंचे. जैसे ही वो नदी किनारे पहुंचे भैंस विदक गई और वह गिर पड़े. इन दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण मिट्टी में फिसलन हो गई है, जिस कारण उनका पैर फिसल गया और वो नदी की धार में गिर गए.

मिट्टी पर पैर फिसनले से दो लोगों की मौत

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब नदी की ओर पहुंचे तो देखा कि वो मृत पड़े हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

जलजमाव पानी में डूबने से बच्चे की मौत
दूसरी घटना मलड़िहा गांव की है जहां चार वर्षीय बच्चे की मौत बरसात के जलजमाव पानी में डूबने से हो गई. परिजनों ने बताया कि चार वर्षीय वालवी गांव में स्कूल के पास खेल रहा था. स्कूल के बगल में एक गड्ढा है जिसमें इन दिनों बारिश का पानी जमा हो गया है. खेलते-खेलते मासूम गड्ढा तक पहुंच गया और मिट्टी पर फिसलने से गड्ढ़े में गिर गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बच्चे को गिरते देख आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मासूम ने दम तोड़ दिया था. बच्चा अपने परिवार का इकलौता चिराग था. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:ANCHOR---पूर्णिया के बड़हड़ा थाना क्षेत्र में डूबने से दो लोगो की हुई मौत । पहला मामला लतराहा गांव का तो दूसरा मलड़िहा गांव का । लगातार हो रही बारिश के कारण मिटी में फिसलन से हुई मौत । परिजन का रो रोकर है बुरा हाल ।


Body:VO---मृतक के परिजन की माने तो मृत अभिनंदन गांव में भैस चरा रहे थे । भैस चराते चराते गांव के बगल से गुजरने वाली नदी की ओर पहुँच गए । जैसे ही वह नदी किनारे पहुँचे भैस विदक गया और वह गिर पड़े । इनदिनों हो रही लगातार बारिश के कारण मिट्टी में फिसलन सी हो गई है । वही फिसलन से वे नदी के धार में पहुच गए और डूबने से उनकी मौत हो गई । जब काफी देर तक वह घर नही पहुँचे तो परिजन द्वारा उनकी खोजवीन की जाने लगी । जब नदी की ओर पहुचे तो वे नदी किनारे मृत पड़े दिखे । घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष है ।

BYTE---अशोक कुमार ( मृतक के परिजन )
VO1--- वही दूसरी घटना उसी थाने के मलड़िहा गांव की है जहाँ चार वर्षीय वालवी की मौत बरसात के जलजमाव पानी मे डूबने से हुई । घटना की जानकारी देते हुए मृत बच्चे के पिता ने बताया कि वालवी गांव के समीप स्कूल के पास खेल रहा था । स्कूल के बगल में एक गढा था जिसमे इनदिनों लगातार हो रही बारिश का पानी जमा हुआ था । उस मासूम को क्या पता जहाँ पर वह खेल रहा है वहाँ उसकी मौत है । खेलते खेलते मासूम गढ़े तक जा पहुँचा औऱ मिट्टी के फिसलन ने उसे उस गढ़े में गिरा डाला । बच्चे को गिरते दिख अगल बगल के लोग दौड़े मगर तबतक देर हो चुकी थी मासूम ने दम तोड़ चुका था । बच्चा अपने परिवार का इकलौता चिराग था । मौत के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है ।
BYTE---बबलू उरांव ( मृतक के पिता )
BYTE---मुकुलदेव पासवान ( सिपाही )



Conclusion:बरसात के जलजमाव और फ़िसलन में दो घरों का चिराग भुझा दिया ।

ABHAY KUMAR SINHA
E TV BHARAT
PURNIA
Last Updated : Jul 13, 2019, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.