पूर्णिया: जिले के बड़हड़ा थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक चार साल का मासूम भी शामिल है. पहला मामला लतराहा गांव का है और दूसरा मामला मलड़िहा गांव का है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नदी में डूबने से मौत
मृतक के परिजनों की मानें तो 65 वर्षीय अभिनंदन गांव में भैंस चरा रहे थे. इस दौरान वो गांव के बगल से गुजरने वाली नदी की ओर जा पहुंचे. जैसे ही वो नदी किनारे पहुंचे भैंस विदक गई और वह गिर पड़े. इन दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण मिट्टी में फिसलन हो गई है, जिस कारण उनका पैर फिसल गया और वो नदी की धार में गिर गए.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब नदी की ओर पहुंचे तो देखा कि वो मृत पड़े हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
जलजमाव पानी में डूबने से बच्चे की मौत
दूसरी घटना मलड़िहा गांव की है जहां चार वर्षीय बच्चे की मौत बरसात के जलजमाव पानी में डूबने से हो गई. परिजनों ने बताया कि चार वर्षीय वालवी गांव में स्कूल के पास खेल रहा था. स्कूल के बगल में एक गड्ढा है जिसमें इन दिनों बारिश का पानी जमा हो गया है. खेलते-खेलते मासूम गड्ढा तक पहुंच गया और मिट्टी पर फिसलने से गड्ढ़े में गिर गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बच्चे को गिरते देख आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मासूम ने दम तोड़ दिया था. बच्चा अपने परिवार का इकलौता चिराग था. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.