पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया और आसपास के इलाकों के लोगों और व्यवसायियों को 14 वर्षों बाद रेलवे की ओर से दो नई ट्रेन की सौगात(Operation of two new trains in Purnea) के तौर पर दी गई. ट्रेन के खुलने से पूर्णिया, बनमनखी, सरसी, बिहारीगंज, मधेपुरा, मुरलीगंज और सहरसा जाने वाले यात्री अब काफी कम समय में अपने इलाके से पूर्णिया की दूरी तय कर सकेंगे, साथ ही साथ कोर्ट कचहरी आने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा.
14 वर्ष बाद शुरू हुई ट्रेन सेवा: पूर्णिया को दो नई ट्रेनों की सौगात रेलवे के द्वारा दी गई है. इसकी शुरुआत पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर सांसद विधायक और एडीआरएम जितेंद्र सिंह ने की. यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज और पूर्णिया कोर्ट से सहरसा के लिए चलेगी. यह 14 वर्ष बाद पूर्णिया से बिहारीगंज सहरसा बनमनखी जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ व्यवसायियों के लिए खुशी की बात सामने आई है. 2008 के बाद से बिहारीगंज से पूर्णिया कोर्ट तक सीधी ट्रेन सेवा बंद हो गई थी. एक बार फिर से इस ट्रेन की शुरुआत हुई है.
ट्रेन के परिचालन से यात्री में खुशी: इस मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा (MP Santosh Kushwaha) ने कहा कि पूर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को काफी असुविधा होती थी. यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल मंत्री और डीआरएम ने इस ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है. वहीं सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पीट बनाने की मांग रेल मंत्री से की गई है. जिससे लंबी दूरी की ट्रेनें पूर्णिया कोर्ट से खुलेगी. एडीआरएम समस्तीपुर जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्णिया सांसद के पहल पर आज से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज के लिए दिन में 1:15 बजे ट्रेन खुलेगी और सुबह 7:35 में यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन 2:30 पूर्णिया कोर्ट से खुलकर सहरसा पहुंचेगी. इस दोनों ट्रेन सेवा के शुरू होने से इलाके के लाखों लोगों को फायदा होगा.
"पूर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को काफी असुविधा होती थी. यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल मंत्री और डीआरएम ने इस ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है. पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पीट बनाने की मांग रेल मंत्री से की गई है. जिससे लंबी दूरी की ट्रेनें पूर्णिया कोर्ट से खुलेगी."-संतोष कुशवाहा, सांसद पूर्णिया
"पूर्णिया सांसद के पहल पर आज से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज के लिए दिन में 1:15 बजे ट्रेन खुलेगी और सुबह 7:35 में यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन 2:30 पूर्णिया कोर्ट से खुलकर सहरसा पहुंचेगी. इस दोनों ट्रेन सेवा के शुरू होने से इलाके के लाखों लोगों को फायदा होगा."-जितेंद्र सिंह, एडीआरएम समस्तीपुर
पढ़ें-कटिहार रेल मंडल ने पशु तस्करी की खबर का किया खंडन, बताया तथ्यहीन व निराधार