पूर्णियाः जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सरसी थाना के वहुरा गांव के पास घटी, जबकि दूसरी घटना वायसी थाना के मुरादपुर के पास की है. घटना के बाद मृतक के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत
पहली घटना पूर्णिया के खुश्कीबाग की है. जहां घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई राजीव होली पर्व मनाने अपने घर खुश्कीबाग से अपने ससुराल सरसी थाना के जियनगंज बाइक से जा रहा थे. जैसे ही वह मुरादपुर चौक के पास पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी. मृतक की पत्नी बच्चों के साथ पहले ही मायके चली गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गया में गोली मारकर युवक की हत्या, भीड़ ने कई वाहनों में लगाई आग
बाइक सवार ने मारी युवक को ठोकर
वहीं, दूसरी घटना वायसी थाना के मुरादपुर के पास घटी. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि शंकर अपनी बाइक लगाकर सड़क किनारे पान दुकान के पास खड़ा था. उसी समय वायसी से पूर्णिया की तरफ तीन बाइक तेज रफ्तार में एक साथ आ रही थी. उसी में एक बाइक सवार ने शंकर को ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
इलाज के दौरान शंकर की मौत
शंकर के परिजन पहले उसे वायसी स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णियां भेज दिया. पूर्णियां इलाज के दौरान शंकर की मौत हो गई. वहीं, स्थानीय पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.