ETV Bharat / state

Purnea Crime News: महिला का अपहरण करने पहुंचे तीन अपराधी गिरफ्तार - बिहार के पूर्णिया

पूर्णिया (Purnea) में एक महिला का अपहरण करने का प्रयास करते 2 अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया. मामला बेलौरी-सोनोली सड़क मार्ग पर स्थित मझुआ गांव का है.

अपहरण
अपहरण
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:31 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक महिला का अपहरण करने आए 3 अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा है. अपराधी सफेद रंग की सफारी कार पर सवार होकर आए थे. यह घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के मझुआ गांव (Majhua Village) की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- Nawada Crime News: 6 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या, 4 दिन बाद शव आरोपी के घर से बरामद

अंधेरे का फायदा उठाना चाहते थे अपराधी
दरअसल, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत अंतर्गत बेलौरी-सोनोली सड़क मार्ग पर स्थित मझुआ गांव में शाम ढलते ही गांव की महिलाएं टहलने के लिए निकली थीं. तभी एक सफेद रंग की सफारी कार उनके करीब आकर रुकी. गाड़ी मुन्ना चौहान नामक युवक के घर के करीब आकर रुकी जहां इस परिवार की दो महिलाएं टहल रही थीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सफारी पर सवार होकर आए थे किडनैपर
जब तक महिलाएं कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही कार से 3 किडनैपर बाहर आये और एक महिला को जबरन गाड़ी में चढ़ाने लगे. महिला के चीखने पर परिवार दौड़ पड़े और गाड़ी को रोकने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों को जुटते देख किडनैपर महिला को छोड़ कार में सवार होकर भागने लगे.

ऐसे हुई किडनैपरों की साजिश नाकाम
भागने के क्रम में ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पुलिस को कॉल कर दिया. ग्रामीण बाइक से सफारी का पीछा करने लगे. कुछ ही दूर जाकर बभनगांव के समीप सफारी को दबोच लिया गया. घटनाक्रम से आग बबूला ग्रामीणों ने किडनैपरों को गाड़ी से निकाल जमकर धुनाई की. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक किडनैपर भाग निकला.

दबोचे गए 2 किडनैपर
ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची. दबोचे गए सफारी गाड़ी और 2 किडनैपरों को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पकड़े गए 2 किडनैपरों ने अपना घर अररिया जिले के बसेटी थाना क्षेत्र के पीपरा बेलवा बताया है. गिरफ्तार किडनैपरों में मो. तालीब, मो. मोकीम आलम शामिल हैं. घटना में शामिल मो. मसूद आलम भागने में सफल रहा. पुलिस तीसरे युवक की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- Patna Crime News: चापाकल से पानी लाने गई युवती का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक महिला का अपहरण करने आए 3 अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा है. अपराधी सफेद रंग की सफारी कार पर सवार होकर आए थे. यह घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के मझुआ गांव (Majhua Village) की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- Nawada Crime News: 6 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या, 4 दिन बाद शव आरोपी के घर से बरामद

अंधेरे का फायदा उठाना चाहते थे अपराधी
दरअसल, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत अंतर्गत बेलौरी-सोनोली सड़क मार्ग पर स्थित मझुआ गांव में शाम ढलते ही गांव की महिलाएं टहलने के लिए निकली थीं. तभी एक सफेद रंग की सफारी कार उनके करीब आकर रुकी. गाड़ी मुन्ना चौहान नामक युवक के घर के करीब आकर रुकी जहां इस परिवार की दो महिलाएं टहल रही थीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सफारी पर सवार होकर आए थे किडनैपर
जब तक महिलाएं कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही कार से 3 किडनैपर बाहर आये और एक महिला को जबरन गाड़ी में चढ़ाने लगे. महिला के चीखने पर परिवार दौड़ पड़े और गाड़ी को रोकने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों को जुटते देख किडनैपर महिला को छोड़ कार में सवार होकर भागने लगे.

ऐसे हुई किडनैपरों की साजिश नाकाम
भागने के क्रम में ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पुलिस को कॉल कर दिया. ग्रामीण बाइक से सफारी का पीछा करने लगे. कुछ ही दूर जाकर बभनगांव के समीप सफारी को दबोच लिया गया. घटनाक्रम से आग बबूला ग्रामीणों ने किडनैपरों को गाड़ी से निकाल जमकर धुनाई की. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक किडनैपर भाग निकला.

दबोचे गए 2 किडनैपर
ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची. दबोचे गए सफारी गाड़ी और 2 किडनैपरों को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पकड़े गए 2 किडनैपरों ने अपना घर अररिया जिले के बसेटी थाना क्षेत्र के पीपरा बेलवा बताया है. गिरफ्तार किडनैपरों में मो. तालीब, मो. मोकीम आलम शामिल हैं. घटना में शामिल मो. मसूद आलम भागने में सफल रहा. पुलिस तीसरे युवक की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- Patna Crime News: चापाकल से पानी लाने गई युवती का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.