पूर्णियाः जिले में कई चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान काफी संख्या में बिना हेलमेट के बाइक चलाते लोग नजर आए. पुलिस ने ऐसे लोगों का फाइन काटा. फाइन देने में आनाकानी करने वालों की बाइक में जंजीर लगा दी गई, ताकि कोई चकमा देकर फरार ना हो सके.
हेलमेट नहीं पहनने वालों को सिखाया गया सबक
अभियान चला रहे पुलिस कर्मियों ने कहा कि सड़क हादसे में ज्यादातर बाइक सवार ही शिकार होते हैं. हेलमेट के प्रयोग से हादसे के बाद के खतरे को कम किया जा सकता है. फिर भी कुछ लोग लापरवाही करते हैं और बिना हेलमेट के सड़क पर निकल जाते हैं. वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार
वहीं, बाइक चालकों ने बताया कि प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर आए दिन जागरुकता अभियान चलाया जाता है. साथ ही समय-समय पर वाहन जांच अभियान चलाकर भी लोगों को सबक सिखाया जाता है. सभी लोगों को हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाना चाहिए.