पूर्णिया: बिहार को भीषण गर्मी से धीरे-धीरे राहत मिल रही है. सूबे में जगह-जगह हो रही बारिश से लोगों को सूकून मिल रहा है. हालांकि इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात लोगों के लिए काल साबित हो रहा है. पूर्णिया में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत हो गयी है.
जिले के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत भटगावा गांव में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि इस घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
खेत में काम कर रहे थे सभी मृतक
मृतकों में पिंकी देवी, भतीजी गीतिका और बुआ झमनी देवी शामिल हैं. जबकि दमिमा देवी और मंगल बुरी तरह जख्मी हो गए. मृतक के परिजन मनीष कुमार ने बताया कि सभी लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ. वज्रपात की चपेट में सभी लोग आ गए. इस हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं.