पूर्णियाः जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के वैसा प्रखंड के आदिवासी टोला के बगल से गुजरने वाली कोसी नदी की धार में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नदी के धार में अवैध रूप से मिट्टी खुदाई की गई थी. जिससे उस जगह पर कुंड बन गया. उसी कुंड में गिरने से इन तीनों मासूम की मौत हो गई.
नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत
बताया जा रहा है कि वैसा प्रखंड के आदिवासी टोला के पास से गुजरने वाले बरसाती कोसी नदी के धार में बच्चे स्नान करने के लिए गए हुए थे. उस नदी के धार में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की गई थी. जिससे उस जगह पर कुंड बन चुका था. सभी बच्चे नहाते-नहाते उसके पास जा पहुंचे और उस कुंड में जा गिरे. जिससे तीनों की मौत हो गयी.
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक में अंकित कुमार जिसकी उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है. वह अपने परिवार का इकलौता लड़का था. वहीं 12 वर्षीय नीतू कुमारी, 8 वर्षीय आशिक कुमार तीनों एक ही गांव के हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया.