पूर्णियाः सदर थाना क्षेत्र के सरना चौक खेरूगंज (Sarna Chowk Kheruganj) इलाके के एक मकान में जमीन में दफन व्यक्ति का शव मिला था. शव की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृत व्यक्ति प्रोपर्टी डीलर (Property Dealer murder Case In Purnea) था. वह पिछले 5 दिनों से अपने घर से लापता था. पुलिस ने गिरफ्तार सिया देवी नामक महिला की निशानदेही पर मामले का खुलासा किया है. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल सियादेवी की बेटी बुलबुल एवं उसके प्रेमी अखिलेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : हिम्मत तो देखिए! महिला ने पहले घर पर बुलाकर किया कत्ल, फिर बेडरूम में ही गाड़ दिया
पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि मृतक संपत के परिवार वालों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. उसी क्रम में पुलिस ने आशा देवी उर्फ सियादेवी नामक महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ की. जिसमें बड़ा खुलासा सामने आया है. सियादेवी की निशानदेही पर पुलिस ने 16 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के खेरूगंज मोहल्ले के एक नवनिर्मित मकान के जमीन में गाड़े गये संपत पासवान का शव बरामद किया गया.
सियादेवी ने पूछताछ के दौरान हुए खुलासे के बाद पुलिस ने उसकी बेटी बुलबुल एवं उसके प्रेमी अखिलेश को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हत्या में उपयोग किया गया चाकू, शराब की बोतल, 3 मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. हत्या के बाद सिया देवी अपनी बेटी बुलबुल एवं अखिलेश की मोटरसाइकिल पर सवार होकर हत्या में प्रयोग किए गए सामानों को पश्चिम बंगाल के दालखोला के पास फेंक दिया था.
डीएसपी ने बताया कि, सिया देवी पर एक अपराधिक मामला कटिहार जिले में भी दर्ज है, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है. सिया देवी एवं संपत पासवान 2016 से संपर्क में आए थे. पुलिस इस बात को पता लगाने में जुटी है कि इस हत्या का साजिशकर्ता सियादेवी है या फिर और कोई है.
बता दें कि मृतक संपत पासवान जमीन की खरीद बिक्री का कारोबार करता था. बताया जाता है कि संपत पिछले 5 दिनों से अपने घर सदर थाना क्षेत्र के चौहान टोला से लापता था. परिवार वालों ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिस मकान में संपत का शव मिला, वह मकान भी संपत का ही था. इसकी जानकारी परिवार वाले को नहीं थी. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता पिछले 5 दिनों से लापता थे. इसकी जानकारी थाने में दी गई थी.
इसे भी पढ़ेंः प्रेम प्रसंग में पिट गए ASI, महिला मित्र से मिलने गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने बनाया बंधक
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP