पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के हाट थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन शातिर चोर बेखौफ होकर दुकानों में लगातार सेंधमारी कर रहे हैं, तो बाइकों और स्कूटियों को भी निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस लगातार चोरों पर नकेल कस रही है. इसके बावजूद बीते दिनों गन हाउस दुकान में चोरी (Theft in Gun House) की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें - कोचिंग संचालक निकला मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का सदस्य, 5 मोबाइल और बाइक के साथ 3 गिरफ्तार
ताजा मामला पाल मार्केट बस स्टैंड पास का है. यहां बीते दिनों रात आर्यन गन हाउस दुकान (Aryan Gun House Shop) के भिंडीलेटर तोड़ कर चोर ने 70 हजार नकद समेत 10 चांदी की सिक्के चुरा लिए. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार नेवालल लाल ततमा टोली निवासी शत्रुघन शर्मा ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को दुकान बंद कर घर चले गए. गुरुवार को बगल के दुकानदार ने बताया कि आपका दुकान का वेंटिलेटर टूटा हुआ है.
पीड़ित ने बताया कि दुकानदार के सूचना की बाद आनन-फानन में दुकान पहुंचा. जहां दुकान के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था. वहीं, दुकान के गल्ला में रखे 70 हजार नगद और 10 चांदी का सिक्का गायब था. उन्होंने बताया कि एक-एक चांदी का सिक्का 10 ग्राम का है. जिसको चोरों ने चोरी कर ली है.
बता दें कि चोरों ने घटना को अंजाद देने के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर लेकर चले गए है. वहीं दुकान के गन और गोली को मिलाया गया लेकिन गन और गोली की चोरी नहीं हुई है. पीड़ित दुकानदार ने इस घटना की सूचना हाट थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना को बारीकी से जांच की. मामले में हाट पुलिस ने कहा कि आवेदन दिया गया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें - फौजी की वर्दी पहनकर बीजेपी नेता के घर की चोरी, CCTV की मदद से आरोपी गिरफ्तार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP