पूर्णिया: सदर थाना क्षेत्र में एफसीआई का ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना गुलाबबाग के हांसदा रोड की बताई जा रही है. इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वालों में दो युवक समेत एक 7 वर्षीय मासूम शामिल है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस की मदद से सभी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.
एफसीआई में करते थे मजदूरी
मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ ट्रैक्टर एफसीआई का बताया जा रहा है. जिस पर गेंहू और चावल लदा था. वहीं हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर गुलाबागबाग स्थित एफसीआई में मजदूरी करते थे.
![purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:28:10:1596034690_bh-pur-01-accident3dead-pkg-7202251_29072020191107_2907f_02765_889.jpg)
चार लोग थे सवार
इस बाबत घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय ट्रैक्टर गुलाबबाग एफसीआई दफ्तर से माल डिलीवरी के लिए निकला था. तभी ट्रैक्टर गुलाबबाग के हांसदा रोड के पास हादसे का शिकार हो गया. हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर कुल चार लोग सवार थे. जिनमें से एक हादसे से ठीक पहले ट्रैक्टर से कूदकर भाग निकला.
![purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:28:09:1596034689_bh-pur-01-accident3dead-pkg-7202251_29072020191100_2907f_02765_591.jpg)
पुलिस बल की तैनाती
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर किसी तरह ट्रैक्टर से दबे लोगों को बाहर निकाला. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं हंगामे की संभावना को देखते हुए सदर अस्पताल परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.