पूर्णिया: पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास बाजार के पीछे कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव मिला. नवजात के शव मिलने की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. इलाके के महिला-पुरुष एवं बच्चे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के कई जगह के कूड़े इस स्थान पर फेंके जाते हैं. वहीं महिलाओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी मां इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, वह शर्मसार करने वाली है.
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार
काफी संख्या में पहुंचे लोग
लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि विकास बाजार के पीछे कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. इस बात की जानकारी पा कर कापी संख्या में लोग यहां पहुंचे. नवजात के शव को देखकर लगता है कि किसी ने दो-तीन दिन पहले इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं स्थानीय बताते हैं कि शहर के कई इलाके के कूड़े इस जगह पर लाकर फेंके जाते हैं.
कूड़े के साथ में फेंका गया
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नवजात को कूड़े के साथ इस जगह पर फेंका गया है. मगर स्थानीय यह भी कहते हैं कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह मां की ममता को शर्मसार किया. स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई.