पूर्णियाः जिले में मंगलवार को सैकड़ों टैक्सी चालक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. चालक टैक्सी स्टैंड पर अपराधियों की ओर से अवैध वसूली और मारपीट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान सड़क पर घंटों लंबा जाम लगा रहा. प्रदर्शन कर रहे चालक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
चालकों के साथ मारपीट
प्रदर्शनकारी ने बताया कि सोमवार की रात अचानक 20 से 25 की संख्या में आए युवकों ने गाड़ी चालकों से 1 हजार की रंगदारी मांगने लगे. रंगदारी नहीं देने पर चालकों के साथ मारपीट भी की गई. मामले में पीड़ित चालक ने बताया कि कुछ लोग टैक्सी स्टैंड पर आए और खुद को खतरनाक अपराधी बताते हुए बगैर किसी विरोध के पैसे दने की धमकी देने लगे. पैसे देने से मना करने पर गुंडों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में एक टैक्सी चालक बुरी तरह घायल हो गया.
कार्रवाई का भरोसा
वहीं, हंगामा कर रहे चालकों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालकों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने चालकों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया.