पूर्णिया: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर दो दिवसीय पूर्णिया दौरे पर हैं. उन्होंने वहां पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक की अध्यक्षता की. एक तरफ जहां राज्यपाल सीनेट की बैठक कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर सीएमके लॉ कॉलेज अररिया के छात्रों का प्रदर्शन चलता रहा. हाथों में अपनी समस्याओं से जुड़ी तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी छात्रों ने नारे लगाए और प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Chapra News: JPU के कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू को पद से हटाया गया, राज्यपाल अर्लेकर का बड़ा फैसला
राज्यपाल से मिलना चाहते थे प्रदर्शनकारी: इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि हम सभी चंद्र किशोर मिश्रा (सीकेएम) विधि महाविद्यालय अररिया के छात्र हैं. सभी अलग-अलग सत्रों से पास आउट है. कॉलेज में सीमांचल, कोसी समेत बिहार और बंगाल के विद्यार्थी भी शामिल हैं. उत्तीर्ण होने के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी (2016-22) के छात्रों को राज्य विधिज्ञ परिषद पटना से एनरोलमेंट प्राप्त नहीं हो सका है.
विद्यार्थियों का एनरोलमेंट प्राप्त नहीं हो सका: छात्रों का कहना है कि संबंधित महाविद्यालय से बार-बार गुहार लगाने पर भी महाविद्यालय द्वारा विधिक परिषद बीसीआई का लंबित निर्धारित शुल्क भुगतान नहीं किए जाने की बात बताई गई. जिसके कारण अब तक सभी विद्यार्थियों का एनरोलमेंट प्राप्त नहीं हो सका है. महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के साथ की गई इस लापरवाही के चलते करीब 500 छात्रों का भविष्य अधर में अटक गया है. उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी, जिसके कारण उन्हें प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ा. हमारी मांग है कि हमें राज्यपाल से मिलने दिया जाए, ताकि हम राज्यपाल को अपनी इस समस्या से अवगत करा सकें.
"उत्तीर्ण होने के बावजूद भी अलॉटमेंट न मिलने से वे कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. उनके रिश्तेदार और उन्हें जानने वाले उनका और उनकी डिग्री का मजाक बनाते हैं. घर वाले भी अक्सर पूछते रहते हैं कि उनके एनरोलमेंट की समस्या कब दूर होगी और वे कब कोर्ट में प्रैक्टिस करेंगे. लिहाजा आज उन्हें पुलिस की लाठी ही क्यों न खानी पड़े वे राज्यपाल से मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत करवाकर रहेंगे"- प्रदर्शनकारी