ETV Bharat / state

Purnea University: आऊट ऑफ सिलेबस प्रश्नपत्र आने पर छात्रों ने किया बवाल, हाथापाई की स्थिति हुई उत्पन्न

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 4:50 PM IST

Purnea News पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रश्नपत्र को लेकर गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल किया. प्रशासनिक भवन में छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच हाथापाई की भी स्थिति उत्पन्न हो गई. बाद में मामले को किसी तरह से शांत करवाया गया.

पूर्णिया में छात्रों का बवाल
पूर्णिया में छात्रों का बवाल
पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया विश्वविद्यालय (Purnea University) में नये साल में फिर एक बार फिर से हंगामा हुआ. इस बार आउट ऑफ सेलिबस क्वेश्चन को लेकर छात्रों ने बवाल किया है. छात्रों ने गुरुवार को घंटों तक यूनीवर्सिटी में हंगामा किया. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ये तस्वीर किसी अखाड़े जैसी हो गई. छात्र और यूनीवर्सिटी प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की की भी स्थिति उत्पन्न हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि आखिर किस तरह निहत्थे छात्रों पर बंदूक तक तानने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया विश्वविद्यालय में 1 करोड़ 20 लाख रुपये का घोटाला! जांच के लिए बनी 7 सदस्यीय टीम

प्रश्नपत्र को लेकर पीयू में बवाल: वाणिज्य पेपर वन प्रथम पाली में सिलेबस से बाहर से प्रश्न पूछे जाने पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं के बीच नोकझोंक भी हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन कहना था कि अगर प्रश्नपत्र आउट ऑफ सिलेबस है, तो इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसपर जिला संयोजक निखिल कुमार ने कहा कि आए दिन विश्वविद्यालय अपने कारनामों से प्रसिद्धी बटोरने का काम कर रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कहीं से भी छात्र हित में काम करने में विफल नजर आ रही है.

छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन आमने-सामने: सवाल उठाते हुए छात्र नेता रवि कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक किसी भी पाठ्यक्रम के लिए कोई भी सिलेबस पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय अपना पल्ला झाड़ते हुए कहती है कि हमारा सिलेबस अपलोड है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. पुराने पैटर्न पर विश्वविद्यालय अपना कार्य कर रही है.

छात्रों ने उठाया सिलेबस का मुद्दा: जब छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से पूछा कि आपके विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर सिलेबस अपलोड क्यों नहीं है, तो उन लोगों का गोल मटोल जवाब मिला, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बंदूक के दम पर छात्र-छात्राओं के आवाज को दबाने का काम कर रही है. जब विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र नेता बात करने जाते हैं तो सुरक्षाकर्मियों को आगे करके बंदूक के बल पर छात्र-छात्राओं को डराने का काम किया जाता है.

कुलपति ने की छात्र-छात्राओं से बातचीत: छात्र नेता ने कहा कि जब छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया और स्थिति जब बेकाबू होने लगी, तब विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्ता के लिए छात्र एवं छात्राओं को सीनेट हॉल में बुलाकर बात किया. आनन-फानन में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र-छात्राओं से वार्ता की एवं उन्होंने कहा की छात्रहित में जो भी संभव होगा, उसे वो करेंगे.

"प्रॉक्टर को अपनी गरिमा रखना चाहिए था. कुछ कोचिंग एसोशिएशन के सदस्य थे. जो लोग अपने छात्र को पढ़ाते हैं, उनके पास छात्र लोग गए थे, अपनी समस्या लेकर, उसके बाद कोचिंग के सदस्य अभिभावक बनकर आये थे. लेकिन प्रॉक्टर साहेब का रवैया ठीक नहीं था."- रवि कुमार, छात्र नेता

"यहां ऐसा है कि अगर आप मुद्दा उठाएंगे तो आपको फंसा देंगे और एफआईआर कर जेल भेज देंगे. आप तो देख ही रहे हैं प्रतिदिन विश्वविद्यालय में क्या चल रहा है. विश्वविद्यालय में ऑफिसर साही चल रहा है."- सौरभ कुमार, छात्र नेता

पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया विश्वविद्यालय (Purnea University) में नये साल में फिर एक बार फिर से हंगामा हुआ. इस बार आउट ऑफ सेलिबस क्वेश्चन को लेकर छात्रों ने बवाल किया है. छात्रों ने गुरुवार को घंटों तक यूनीवर्सिटी में हंगामा किया. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ये तस्वीर किसी अखाड़े जैसी हो गई. छात्र और यूनीवर्सिटी प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की की भी स्थिति उत्पन्न हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि आखिर किस तरह निहत्थे छात्रों पर बंदूक तक तानने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया विश्वविद्यालय में 1 करोड़ 20 लाख रुपये का घोटाला! जांच के लिए बनी 7 सदस्यीय टीम

प्रश्नपत्र को लेकर पीयू में बवाल: वाणिज्य पेपर वन प्रथम पाली में सिलेबस से बाहर से प्रश्न पूछे जाने पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं के बीच नोकझोंक भी हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन कहना था कि अगर प्रश्नपत्र आउट ऑफ सिलेबस है, तो इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसपर जिला संयोजक निखिल कुमार ने कहा कि आए दिन विश्वविद्यालय अपने कारनामों से प्रसिद्धी बटोरने का काम कर रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कहीं से भी छात्र हित में काम करने में विफल नजर आ रही है.

छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन आमने-सामने: सवाल उठाते हुए छात्र नेता रवि कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक किसी भी पाठ्यक्रम के लिए कोई भी सिलेबस पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय अपना पल्ला झाड़ते हुए कहती है कि हमारा सिलेबस अपलोड है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. पुराने पैटर्न पर विश्वविद्यालय अपना कार्य कर रही है.

छात्रों ने उठाया सिलेबस का मुद्दा: जब छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से पूछा कि आपके विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर सिलेबस अपलोड क्यों नहीं है, तो उन लोगों का गोल मटोल जवाब मिला, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बंदूक के दम पर छात्र-छात्राओं के आवाज को दबाने का काम कर रही है. जब विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र नेता बात करने जाते हैं तो सुरक्षाकर्मियों को आगे करके बंदूक के बल पर छात्र-छात्राओं को डराने का काम किया जाता है.

कुलपति ने की छात्र-छात्राओं से बातचीत: छात्र नेता ने कहा कि जब छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया और स्थिति जब बेकाबू होने लगी, तब विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्ता के लिए छात्र एवं छात्राओं को सीनेट हॉल में बुलाकर बात किया. आनन-फानन में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र-छात्राओं से वार्ता की एवं उन्होंने कहा की छात्रहित में जो भी संभव होगा, उसे वो करेंगे.

"प्रॉक्टर को अपनी गरिमा रखना चाहिए था. कुछ कोचिंग एसोशिएशन के सदस्य थे. जो लोग अपने छात्र को पढ़ाते हैं, उनके पास छात्र लोग गए थे, अपनी समस्या लेकर, उसके बाद कोचिंग के सदस्य अभिभावक बनकर आये थे. लेकिन प्रॉक्टर साहेब का रवैया ठीक नहीं था."- रवि कुमार, छात्र नेता

"यहां ऐसा है कि अगर आप मुद्दा उठाएंगे तो आपको फंसा देंगे और एफआईआर कर जेल भेज देंगे. आप तो देख ही रहे हैं प्रतिदिन विश्वविद्यालय में क्या चल रहा है. विश्वविद्यालय में ऑफिसर साही चल रहा है."- सौरभ कुमार, छात्र नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.