पूर्णिया: नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होने के के साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. 14 मार्च को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर नॉमिनेशन के दूसरे और आखिरी दिन विभिन्न दलों के छात्र नेताओं ने नामांकन किया. इस दौरान उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत के दावे किए.
12 सीटों पर होंगे चुनाव
पूर्णिया विश्वविद्यालय में 12 सीटों पर होने वाले छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी, छात्र राजद, छात्र जाप, जेडीयू, भीम आर्मी, मिथिला क्रांति मोर्चा और आप मैदान में हैं.
नॉमिनेशन सेंटर पर दिनभर रहा जमघट
गुरुवार को नॉमिनेशन का आखिरी दिन होने की वजह से सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नॉमिनेशन के लिए पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं का जमघट लगा रहा. कुछ ऐसा ही नजारा पीयू के अधीनस्थ व अंगीभूत महाविद्यालयों में भी दिखाई दिया. जहां सुबह से ही उम्मीदवारों का अपने कार्यकर्ताओं के साथ नॉमिनेशन सेंटर पर पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था. इस दौरान उत्साहित छात्रों ने अपनी पार्टी की जीत के दावे पेश करते हुए पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में नारे लगाए.
एबीवीपी ने किया जीत का दावा
एबीवीपी नेता रवि गुप्तक ने जीत के दावा करते हुए कहा कि जिस तरह पिछले चुनाव में उन्होंने तमाम छात्र दलों को क्लीन स्वीप कर किया था. ठीक उसी तरह इस चुनाव में सभी दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एबीवीपी ही ऐसा एकलौता छात्र संगठन है. जिसने हर मुश्किल वक्त में छात्रों के लिए लड़ाई लड़ी. लिहाजा सभी 12 पदों पर एबीवीपी की ओर से उतारे गए उम्मीदवार दोबारा जीत सुनिश्चित है.
सभी के अपने-अपने दावे
पूर्णिया कॉलेज में छात्र राजद से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकुर यादव ने कहा कि एबीवीपी के लिए यह चुनाव जीतना इतना आसान नहीं होगी. छात्र संघ चुनाव में इस बार स्टूडेंट्स उन्हें ही वोट देंगे जिसने काम किया है.