पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में साइकिल सवार छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला दिया. मौके पर ही छात्र की मौत (Road Accident in Purnea) हो गई. जब तक लोग मौके पर कुछ समझ पाते ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भाग गया. घटना के नगर थाना क्षेत्र के बाघमारा की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
हादसे का शिकार छात्र की पहचान के नगर थाना क्षेत्र के बेला बालघाट निवासी नीतीन दास (19) के रूप में हुई है. हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने छात्र को कुचल दिया. छात्र साइकिल से घर की ओर जा रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब तक हम लोग कुछ समझ पाते ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया. हम लोगों ने पास जाकर देखा तो छात्र की मौत हो चुकी थी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि नीतीन मजदूरी कर साइकिल से घर आ रहा था, तभी हादसा हुआ. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. नीतीन का परिवार काफी गरीब है. वह तीन भाई है. परिवार चलाने के लिए वह मजदूरी करता था. इसके अलावा वह पढाई में भी काफी तेज था. नीतीन ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास किया था और वर्तमान में पूर्णिया कालेज में बीए पार्ट वन में पढाई भी कर रहा था.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP