ETV Bharat / state

पूर्णिया: राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता शुरू, राज्यभर की कुल 7 टीमें शामिल

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 9:53 PM IST

यह प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका वर्ग में खेली जा रही है. जिसमें राज्यभर की कुल 7 टीमें इस दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं.

हॉकी प्रतियोगिता शुरू

पूर्णिया: जिले में मंगलवार से दो दिवसीय राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई. यह प्रतियोगिता बालिका वर्ग के अंडर 17 वर्ग में खेला जा रहा है. जिसमें राज्यभर के कुल 7 टीमें अपना दमखम दिखाएंगी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम के साथ ही खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन काउंट होगा. जिसके बाद विजेता टीम नेशनल तक का सफर तय करेगी.

purnea
हॉकी खेलते खिलाड़ी

हॉकी प्रतियोगिता शुरू
राज्यस्तरीय अंतरजिला विद्यालय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के कला संस्कृति और युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया गया है. आयोजित प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका वर्ग में खेली जा रही है. जिसमें राज्यभर की कुल 7 टीमें इस दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में जिला स्कूल ग्राउंड पर अपना जौहर दिखाती नजर आ रही हैं. प्रतियोगिता में डीडीसी अमन समीर, एसडीएम विनोद कुमार ने हॉकी खेलकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की.

राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता शुरू

राज्यभर की कुल 7 टीमें शामिल
डीडीसी अमन समीर ने कहा कि राज्यस्तरीय अंतरजिला विद्यालय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिले के लिए एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है. वहीं खेल के क्षेत्र में बिहार बीते कुछ सालों में काफी आगे निकला है. जिसमें पूर्णिया जिले ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें कि इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया है. जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर की कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चयनित 7 टीमों में पूर्णिया, पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, खगड़िया, कैमूर जिले शामिल हैं.

पूर्णिया: जिले में मंगलवार से दो दिवसीय राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई. यह प्रतियोगिता बालिका वर्ग के अंडर 17 वर्ग में खेला जा रहा है. जिसमें राज्यभर के कुल 7 टीमें अपना दमखम दिखाएंगी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम के साथ ही खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन काउंट होगा. जिसके बाद विजेता टीम नेशनल तक का सफर तय करेगी.

purnea
हॉकी खेलते खिलाड़ी

हॉकी प्रतियोगिता शुरू
राज्यस्तरीय अंतरजिला विद्यालय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के कला संस्कृति और युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया गया है. आयोजित प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका वर्ग में खेली जा रही है. जिसमें राज्यभर की कुल 7 टीमें इस दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में जिला स्कूल ग्राउंड पर अपना जौहर दिखाती नजर आ रही हैं. प्रतियोगिता में डीडीसी अमन समीर, एसडीएम विनोद कुमार ने हॉकी खेलकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की.

राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता शुरू

राज्यभर की कुल 7 टीमें शामिल
डीडीसी अमन समीर ने कहा कि राज्यस्तरीय अंतरजिला विद्यालय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिले के लिए एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है. वहीं खेल के क्षेत्र में बिहार बीते कुछ सालों में काफी आगे निकला है. जिसमें पूर्णिया जिले ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें कि इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया है. जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर की कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चयनित 7 टीमों में पूर्णिया, पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, खगड़िया, कैमूर जिले शामिल हैं.

Intro:जिला स्कूल ग्राउंड में आज से दो दिवसीय राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। यह प्रतियोगिता बालिका वर्ग के अंडर 17 वर्ग में खेला जा रहा है। जिसमें राज्य भर के कुल 7 टीमें अपना जौहर दिखाएंगी।
यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम के साथ ही खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन काउंट होगा। जिसके बाद विजेता टीम नेशनल तक का सफर तय करेंगे।


Body:राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता शुरू...


राज्यस्तरीय अंतरजिला विद्यालय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। आयोजित प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका वर्ग में खेली जाएंगी। जिसमें राज्यभर की कुल 7 टीमें इस दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में जिला स्कूल ग्राउंड पर अपना जौहर दिखाती नजर आएंगी।


हॉकी स्टिक ले मैदान पर उतरे डीडीसी व एसडीओ...

इस बाबत डीडीसी अमन समीर व एसडीएम विनोद कुमार हॉकी के मैदान में उतरे। हॉकी खेलकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। वहीं खेल और खिलाडियों की हौसलाफजाई करते हुए डीडीसी अमन समीर ने कहा कि राज्यस्तरीय अंतरजिला विद्यालय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिले के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। खेल के क्षेत्र में बिहार बीते कुछ सालों में काफी आगे निकला है। इसमें भी खासकर पूर्णिया जिले ने बेहतर प्रदर्शन किया है।


राज्यभर से चयनित 7 टीमों के बीच होगा मुकाबला...

इस बाबत जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि
इस वार्षिक खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। इसमें राज्य भर के कुल 10 टीमों को हिस्सा लेना था। महर किसी कारण वश 7 टीम के बीच ही खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। चयनित 7 टीमों में पूर्णिया ,पटना ,नालंदा , भोजपुर, रोहतास ,खगड़िया, कैमूर जिला शामिल है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन 6 नवंबर यानी कल किया जाएगा।
रोहतास व भोजपुर की भिड़ंत के साथ प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है। उन्होंने कहा कि यहां विजेता टीम के साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नेशनल गेम्स तक का सफर तय करेंगे।


रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ प्रतिक्रिया का आगाज...

वहीं इससे पहले विधिवत कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह ने डीडीसी अमन समीर ,एसडीएम विनोद कुमार सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों को पौधा भेंट कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस नाबत चयनित टीमों ने फ्लैग परेड निकाला। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं इसके बाद डीडीसी अमन समीर व एसडीओ विनोद कुमार एक-एक कर सभी टीमों से मिले। बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका ढाढ़स बढ़ाया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.