पूर्णिया: जिले में मंगलवार से दो दिवसीय राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई. यह प्रतियोगिता बालिका वर्ग के अंडर 17 वर्ग में खेला जा रहा है. जिसमें राज्यभर के कुल 7 टीमें अपना दमखम दिखाएंगी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम के साथ ही खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन काउंट होगा. जिसके बाद विजेता टीम नेशनल तक का सफर तय करेगी.
हॉकी प्रतियोगिता शुरू
राज्यस्तरीय अंतरजिला विद्यालय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के कला संस्कृति और युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया गया है. आयोजित प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका वर्ग में खेली जा रही है. जिसमें राज्यभर की कुल 7 टीमें इस दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में जिला स्कूल ग्राउंड पर अपना जौहर दिखाती नजर आ रही हैं. प्रतियोगिता में डीडीसी अमन समीर, एसडीएम विनोद कुमार ने हॉकी खेलकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की.
राज्यभर की कुल 7 टीमें शामिल
डीडीसी अमन समीर ने कहा कि राज्यस्तरीय अंतरजिला विद्यालय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिले के लिए एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है. वहीं खेल के क्षेत्र में बिहार बीते कुछ सालों में काफी आगे निकला है. जिसमें पूर्णिया जिले ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें कि इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया है. जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर की कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चयनित 7 टीमों में पूर्णिया, पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, खगड़िया, कैमूर जिले शामिल हैं.