ETV Bharat / state

पुलिस सप्ताह के आयोजन से कम हुई पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी- पूर्णिया SP

पूर्णिया में 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया गया. इस दौरान जिले भर में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि इसका मकसद पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरियों को कम करना था.

Purnea
Purnea
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:10 AM IST

पूर्णिया: जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए 22 से 27 फरवरी तक आयोजित पुलिस सप्ताह कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के एसपी विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में आम लोगों की सहभागिता ने साबित कर दिया कि पब्लिक का अगर कोई सबसे अच्छा फ्रेंड हो सकता है तो वह कोई और नहीं बल्कि पुलिस है. सप्ताह भर चले इस आयोजन के दौरान कई प्रकार के सामाजिक कार्य भी किए गए. जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के साथ-साथ करीब 700 हाइब्रिड पौधे लगाना शामिल हैं.

चांदी गांव को पुलिस ने लिया गोद
चांदी गांव से आगाज होने वाले पुलिस सप्ताह कार्यक्रम पर बोलते हुए एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने इस गांव को गोद लेने के बाद यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसके तहत 36 प्रकार के हुए एथलेटिक इवेंट में 108 विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. साथ ही योग शिविर, बच्चों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित स्वास्थ्य कैंप भी लगाए गए.

एसपी विशाल शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
एसपी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 28 स्थानों पर जागरुकता रैली निकाली गई. साइबर अपराध को लेकर कई स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया. साथ ही पुलिस परामर्श केंद्र भी लगाए गए.

'खेल से आई पुलिस-पब्लिक संबंधों में मजबूती'
वहीं, पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से 'खेलो बिहार पुलिस के साथ' थीम पर खेले गए खेलों के दौरान 40 क्रिकेट मैच, 1 बैडमिंटन मैच, 3 वॉलीबॉल, 9 फुटबॉल मैच, 3 कबड्डी मैच, 6 स्थानों पर सद्भावना दौड़ और साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस सप्ताह के आयोजन से पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी में कमी आई है.

पूर्णिया: जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए 22 से 27 फरवरी तक आयोजित पुलिस सप्ताह कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के एसपी विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में आम लोगों की सहभागिता ने साबित कर दिया कि पब्लिक का अगर कोई सबसे अच्छा फ्रेंड हो सकता है तो वह कोई और नहीं बल्कि पुलिस है. सप्ताह भर चले इस आयोजन के दौरान कई प्रकार के सामाजिक कार्य भी किए गए. जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के साथ-साथ करीब 700 हाइब्रिड पौधे लगाना शामिल हैं.

चांदी गांव को पुलिस ने लिया गोद
चांदी गांव से आगाज होने वाले पुलिस सप्ताह कार्यक्रम पर बोलते हुए एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने इस गांव को गोद लेने के बाद यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसके तहत 36 प्रकार के हुए एथलेटिक इवेंट में 108 विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. साथ ही योग शिविर, बच्चों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित स्वास्थ्य कैंप भी लगाए गए.

एसपी विशाल शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
एसपी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 28 स्थानों पर जागरुकता रैली निकाली गई. साइबर अपराध को लेकर कई स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया. साथ ही पुलिस परामर्श केंद्र भी लगाए गए.

'खेल से आई पुलिस-पब्लिक संबंधों में मजबूती'
वहीं, पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से 'खेलो बिहार पुलिस के साथ' थीम पर खेले गए खेलों के दौरान 40 क्रिकेट मैच, 1 बैडमिंटन मैच, 3 वॉलीबॉल, 9 फुटबॉल मैच, 3 कबड्डी मैच, 6 स्थानों पर सद्भावना दौड़ और साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस सप्ताह के आयोजन से पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी में कमी आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.