ETV Bharat / state

Purnea News: स्मैक नहीं मिला तो नशेड़ी ने अपने घर में लगा दी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख - ETV bharat news

बिहार के पूर्णिया स्मैक के सौदागरों के गिरफ्त में है. यहां नयी पीढ़ी नशे में डूबकर आपना भविष्य दांव पर लगा रहे है. सोमवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खजांची थाने के राजाबाड़ी इलाके में स्मैक नहीं मिला तो अपने ही घर में आग लगा दी. पढ़ें पूरी खबर

पूर्णिया में लगी आग
पूर्णिया में लगी आग
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:48 PM IST

पूर्णिया: बिहार में शराबबंदी के बाद पूर्णिया में (smack addict in purnia) युवाओं ने इसका विकल्प तलाश लिया है. युवा स्मैक का नशा करने लगे हैं. ऐसे में जिले से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. स्मैक की गिरफ्त एक युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी. घटना सहायक खजांची थाने के राजाबाड़ी इलाके की है. राजाबाडी स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई. अगलगी के कुछ ही मिनटों के भीतर घनी आबादी में बसे इस मकान से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी. भीषण आगलगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें : Purnea News: पूर्णिया में स्मैक पीने वाले युवक की मौत, पैसे के लिए बेच देता था खून

स्मैक के लिए घर में करता था झगड़ा : अगलगी के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मो. समीर नशे का आदी है. मो. समीर नशे की लत पूरी करने के लिए घर वालों से अक्सर रुपए की मांग करता था. उसकी ये मांग पूरी न करने पर वह अक्सर घरवालों से लड़ता-झगड़ता रहता था. सोमवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ. नशे की लत पूरी न होने पर पहले तो उसने घर में मौजूद अपने कपड़ों में आग लगा दी. इसके बाद राजाबाड़ी स्थित अपने मकान को आग में झोंक दिया.

दो लाख का समान जल गया: आग की लपट देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।.इसके बादअग्निशमन विभाग को आगलगी की सूचना दी. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस अगलगी में करीब दो लाख रुपये का समान जलकर राख हो गया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार: अगलगी को अंजाम देने वाले समीर के पिता मो कासिर बाहर काम करते हैं. इसी कारणवश वह बुरी संगत में पड़ गया और नशे की बुरी लत लग गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस घर से आग की लपटे उठ रही थी. उसके दोनों तरफ मकान है. घनी आबादी वाले इस बस्ती में आग पर काबू पाने में जरा सी देर होती तो कई और घर आग की चपेट में आ जाते. आगलगी का खुलासा तब हुआ जब युवक ने खुद अपनी मां को आग लगाने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया.

"अगलगी को अंजाम देने वाले समीर के पिता मो कासिर बाहर काम करते हैं. इसी कारणवश वह बुरी संगत में पड़ गया और नशे की बुरी लत लग गई. स्मैक नहीं मिला तो उसने घर में आग लगा दी. अगलगी में दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है" - परिजन

पूर्णिया: बिहार में शराबबंदी के बाद पूर्णिया में (smack addict in purnia) युवाओं ने इसका विकल्प तलाश लिया है. युवा स्मैक का नशा करने लगे हैं. ऐसे में जिले से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. स्मैक की गिरफ्त एक युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी. घटना सहायक खजांची थाने के राजाबाड़ी इलाके की है. राजाबाडी स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई. अगलगी के कुछ ही मिनटों के भीतर घनी आबादी में बसे इस मकान से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी. भीषण आगलगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें : Purnea News: पूर्णिया में स्मैक पीने वाले युवक की मौत, पैसे के लिए बेच देता था खून

स्मैक के लिए घर में करता था झगड़ा : अगलगी के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मो. समीर नशे का आदी है. मो. समीर नशे की लत पूरी करने के लिए घर वालों से अक्सर रुपए की मांग करता था. उसकी ये मांग पूरी न करने पर वह अक्सर घरवालों से लड़ता-झगड़ता रहता था. सोमवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ. नशे की लत पूरी न होने पर पहले तो उसने घर में मौजूद अपने कपड़ों में आग लगा दी. इसके बाद राजाबाड़ी स्थित अपने मकान को आग में झोंक दिया.

दो लाख का समान जल गया: आग की लपट देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।.इसके बादअग्निशमन विभाग को आगलगी की सूचना दी. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस अगलगी में करीब दो लाख रुपये का समान जलकर राख हो गया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार: अगलगी को अंजाम देने वाले समीर के पिता मो कासिर बाहर काम करते हैं. इसी कारणवश वह बुरी संगत में पड़ गया और नशे की बुरी लत लग गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस घर से आग की लपटे उठ रही थी. उसके दोनों तरफ मकान है. घनी आबादी वाले इस बस्ती में आग पर काबू पाने में जरा सी देर होती तो कई और घर आग की चपेट में आ जाते. आगलगी का खुलासा तब हुआ जब युवक ने खुद अपनी मां को आग लगाने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया.

"अगलगी को अंजाम देने वाले समीर के पिता मो कासिर बाहर काम करते हैं. इसी कारणवश वह बुरी संगत में पड़ गया और नशे की बुरी लत लग गई. स्मैक नहीं मिला तो उसने घर में आग लगा दी. अगलगी में दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है" - परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.