पूर्णिया: जिले के बायसी प्रखंड में बीती रात एक मोबाइल दुकान का सटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने दुकान से 8 लाख रुपये का माल साफ कर दिया है. पुलिस में दर्ज कराए गए एफआईआर के मुताबिक घटना में शामिल शातिर चोर 6 लाख के मोबाइल समेत करीब 78 हजार रुपये कैश की चोरी कर फरार हो गए.
चोरों ने दुकान में रखे हैंडसेट पर किया हाथ साफ
इस घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आज सुबह दुकान के आसपास के दुकानदारों ने उन्हें फोन कर दुकान का लॉक टूटे होने की जानकारी दी. इसके बाद वे दुकान पहुंचे और सटर उठाया तो दुकान का रैक खाली मिला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
7 लाख की भीषण चोरी
इस घटना में कुल 7 लाख रुपये की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. दुकानदार ने बताया कि दुकान में सैमसंग, वीवो, एमआई, ओप्पो और रियल मी जैसे महंगे सेट रखे थे. इसके अलावा दिनभर के बेचे गए कुल 78 हजार कैश दुकान के लॉकर में ही रखे गए थे.
कुछ महीने पहले इसी मार्केट में हुई थी चोरी
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान और उसके आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. लोगों ने बताया कि इससे पहले चंद महीने पहले हाई स्कूल गेट से लगे मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी हुई थी. वहीं अब बेखौफ चोरों ने दोबारा घटना को अंजाम दिया है.