पूर्णिया: जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम से मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस खास मौके पर डीएम राहुल कुमार और एसपी दयाशंकर मौजूद रहे. जहां उन्होंने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. डीएम ने कहा की जागरूकता और सावधानी से ही सड़क दुर्घटना रोकी जा सकती है.
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान
इस बाबत सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड और विभिन्न विद्यालय के बच्चे शामिल रहे. जहां आम नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई. सड़क सुरक्षा से जुड़े पोस्टर, बैनर और स्लोग के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ें - सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बक्सर में चल रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान
जागरूकता और सावधानी
'यातायात नियम का पालन नहीं करने के कारण आए दिन सड़क हादसे में लोगों को जान गंवानी पड़ती है. कई लोग अपंग भी हो जाते हैं. लिहाजा सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा अलग-अलग गतिविधि आयोजित कर लोगों के बीच जागरूकता पैदा की जाएगी. सड़क सुरक्षा माह अभियान 17 फरवरी तक लोगों के बीच चलाया जाएगा.'- राहुल कुमार, डीएम