पूर्णिया: बिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Bihar) इन दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया जिले के सरसी थाना इलाके का है. जहां घर से पूजा करने के लिए मंदिर गए युवक की सड़क हादसे में मौत (Youth Dies In Road Accident) हो गई. मृतक की पहचान चंपावती निवासी 30 वर्षीय संतोष रजक के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:पटना में हाईवा ने पुलिस जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, 2 घायल
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि संतोष रोज पूजा करने के लिए बगल के गांव स्थित मंदिर जाया करता था. गुरुवार की सुबह जब वह पूजा करने के लिए मंदिर गया हुआ था. वापस लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घर से आधा किलो मीटर की दूरी पर घटी इस घटना के बाद गांव के किसी व्यक्ति की नजर संतोष पर पड़ी.
जिसके बाद उसके परिवार को जानकारी दी गई. बताया जाता है कि मृतक संतोष मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. संतोष के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. इधर इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:पटना में अटल पथ पर नहीं रुक रहे हादसे, हाथ पर हाथ धरे बैठा है ट्रैफिक विभाग
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP