पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत (Road Accident in Purnea) हो गई. हादसे के लिए जिम्मेदार एक वाहन को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे का कारण तेज रफ्तार और गलत लेन में वाहन चलाना बताया जा रहा है. पुलिस ने हादसे के शिकार तीनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. तीनों अलग-अलग थाना क्षेत्र की पुलिस अपने इलाके में हादसे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- BJP के बाद अब मांझी हुए मुखर, पूछा- CM नीतीश ने शराबबंदी को क्यों बना रखा है प्रतिष्ठा का सवाल?
पूर्णिया में पहली घटना जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में घटी, जहां मोहम्मद निजामुद्दीन की मौत सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हो गई. निजामुद्दीन की मौत घटनास्थल पर ही गई. घटना के दौरान कार ड्राइवर ने संतुलन खोते हुए पास में लगी ट्रक में ठोकर मार दी. स्थानीय थाने की पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया है.
दूसरी घटना रूपौली थाना क्षेत्र की है, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटी, जिसमें एक किसान की मौत हो गई. घटना के बाद सभी परिवार का जहां रो रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. रूपौली और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटी घटना के बाद पुलिस अगल-बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में लागू हो गुजरात मॉडल शराबबंदी, CM इसे ना बनाएं प्रतिष्ठा का सवाल'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP