ETV Bharat / state

पूर्णिया: कई घरों में घुसा बारिश का पानी, प्रशासन की ओर से नहीं मिली कोई सुविधा

एनएच और शहर के मुख्य सड़क को छोड़ दें, तो सभी इलाकों में भारी बारिश के बाद सैलाब जैसी स्थिति कायम है. बारिश का पानी नलियों को लबालब भरते हुए किसी के आंगन तो किसी के कमरे तक पहुंच गया है.

पूर्णिया बस स्टैंड में घुसा बाढ़ का पानी
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 8:46 AM IST

पूर्णिया: तीन दिनों से जारी आफत भरी बारिश ने पूरे जिले को डूबा दिया है. लगातार बारिश की वजह से ग्रामीण जहां सैलाब की त्रासदी से जूझ रहे हैं. वहीं शहरी इलाकों में जल प्रलय जैसी स्थिति कायम है. शहर के ज्यादातर घरों में बारिश का पानी घुस चुका है. आलम यह है कि लोगों के किचन में रखे सामान और चूल्हे तक प्रलयकारी पानी से बच नहीं सके हैं.

प्रशासन की ओर से नहीं मिली कोई सुविधा
एनएच और शहर के मुख्य सड़क को छोड़ दें तो सभी इलाकों में भारी बारिश के बाद सैलाब जैसी स्थिति कायम है. बारिश का पानी नलियों को लबालब भरते हुए किसी के आंगन, तो किसी के कमरे तक पहुंच गया है. इसके बावजूद अब तक ऐसे इलाकों में नगर निगम या प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल सकी है.

स्थानीय लोगों का बयान

ये इलाके हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
शहर के वे इलाके जो बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हैं, उनमें मधुबनी इलाका, कला भवन रोड, नवरत्न हाता, बस स्टैंड, चित्रवानी हॉल रोड, गुलाबबाग, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन रोड, फ्लावर मिल रोड, खीरू चौक, पूर्णिया कॉलेज रोड, कसबा जैसे बड़े और पॉश इलाके शामिल हैं. इन इलाकों मे ही शहर की मेयर से लेकर बड़े प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं. लिहाजा बाकी इलाकों का हाल क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

Flood water enters in homes of purnea
घर में घुसा बारिश का पानी


क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
इन इलाकों में कई ऐसे घर भी हैं, जहां बारिश का पानी घर के आंगन, कमरे और किचन तक में जा पहुंचा है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मधुबनी इलाके में रहने वाले प्रकाश रजा बताते हैं कि पहले तो बारिश का पानी हमारे आंगन में घुसा. जिसके बाद आंगन का सारा सामान उन्होंने घर और किचन में रख दिया. लेकिन अचानक रात को पानी बेडरूम से लेकर किचन तक में प्रवेश कर गया. उन्होंने बताया कि इन सब में सबसे अधिक परेशानी बच्चों को उठानी पड़ रही है. वहीं प्रशासन की ओर से अब तक कोई यहां देखने तक नहीं पहुंचा है.

Flood water enters in homes of purnea
प्रकाश रजा, स्थानीय निवासी

पूर्णिया: तीन दिनों से जारी आफत भरी बारिश ने पूरे जिले को डूबा दिया है. लगातार बारिश की वजह से ग्रामीण जहां सैलाब की त्रासदी से जूझ रहे हैं. वहीं शहरी इलाकों में जल प्रलय जैसी स्थिति कायम है. शहर के ज्यादातर घरों में बारिश का पानी घुस चुका है. आलम यह है कि लोगों के किचन में रखे सामान और चूल्हे तक प्रलयकारी पानी से बच नहीं सके हैं.

प्रशासन की ओर से नहीं मिली कोई सुविधा
एनएच और शहर के मुख्य सड़क को छोड़ दें तो सभी इलाकों में भारी बारिश के बाद सैलाब जैसी स्थिति कायम है. बारिश का पानी नलियों को लबालब भरते हुए किसी के आंगन, तो किसी के कमरे तक पहुंच गया है. इसके बावजूद अब तक ऐसे इलाकों में नगर निगम या प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल सकी है.

स्थानीय लोगों का बयान

ये इलाके हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
शहर के वे इलाके जो बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हैं, उनमें मधुबनी इलाका, कला भवन रोड, नवरत्न हाता, बस स्टैंड, चित्रवानी हॉल रोड, गुलाबबाग, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन रोड, फ्लावर मिल रोड, खीरू चौक, पूर्णिया कॉलेज रोड, कसबा जैसे बड़े और पॉश इलाके शामिल हैं. इन इलाकों मे ही शहर की मेयर से लेकर बड़े प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं. लिहाजा बाकी इलाकों का हाल क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

Flood water enters in homes of purnea
घर में घुसा बारिश का पानी


क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
इन इलाकों में कई ऐसे घर भी हैं, जहां बारिश का पानी घर के आंगन, कमरे और किचन तक में जा पहुंचा है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मधुबनी इलाके में रहने वाले प्रकाश रजा बताते हैं कि पहले तो बारिश का पानी हमारे आंगन में घुसा. जिसके बाद आंगन का सारा सामान उन्होंने घर और किचन में रख दिया. लेकिन अचानक रात को पानी बेडरूम से लेकर किचन तक में प्रवेश कर गया. उन्होंने बताया कि इन सब में सबसे अधिक परेशानी बच्चों को उठानी पड़ रही है. वहीं प्रशासन की ओर से अब तक कोई यहां देखने तक नहीं पहुंचा है.

Flood water enters in homes of purnea
प्रकाश रजा, स्थानीय निवासी
Intro:तीन दिनों से जारी आफत भरी बारिश ने समूचे जिले को जैसे डूबो दिया है। बेतहासा बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र जहां सैलाब की त्रासदी से जूझ रहे हैं। वहीं शहरी इलाकों में जल प्रलय जैसी स्थिति कायम है। शहर के ज्यादातर घरों में आफत भरी बारिश का पानी घुस चुका है। आलम यह है लोगों के कीचन में रखे सामान और चूल्हे तक प्रलयकारी पानी से बच नहीं सकी।


Body:लिहाजा ईटीवी भारत बारिश के बीच शहर के दजनों इलाकों की तस्वीर से रूबरू होने निकला। जहां एनएच व शहर के मुख्य सड़क को छोड़ दें तो सभी इलाकों में भारी बारिश के बाद सैलाब जैसी स्थित कायम है। बेतरतीब बारिश का पानी नलियों को लबालब भरते हुए किसी के आंगन तो किसी के कमरे तक पहुंच गया। हैरत की बात है कि बावजूद इसके अब तक ऐसे इलाकों में नगर निगम या प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल सकी है।


शहर के वे इलाके जो आफत भरी बारिश से सबसे अधिक परेशान हैं इनमें मधुबनी इलाका ,कला भवन रोड ,नवरत्न हाता ,बस स्टैंड ,चित्रवानी हॉल रोड ,गुलाबबाग ,पूर्णिया कोर्ट स्टेशन रोड , फ्लावर मिल रोड , खीरू चौक ,पूर्णिया कॉलेज रोड ,कसबा इलाके जैसे बड़े और पौश इलाके शामिल हैं। हैरत की बात है इन इलाकों मे ही शहर की मेयर से लेकर बड़े प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं। लिहाजा बाकी इलाकों का हाल क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।



लिहाजा ईटीवी भारत की टीम कई ऐसे घरों में भी गया जहां बेतरतीब बारिश का पानी घर की दहलीज लांघते हुए ,आंगन ,कमरे व किचन तक में जा पहुंचा । जिसके बाद लोगों का रहना तो दूर निवाले और चूल्हे तक को इस जलप्रलय ने निगल लिया है। मधुबनी इलाके में रहने वाले प्रकाश रजा बताते हैं कि पहले तो बारिश का पानी हमारे आंगन में घुसा जिसके बाद आंगन का सारा सामान हमने घर और किचन में रख दिया। मगर अचानक रात को पानी के बहाव ने ऐसा प्रचण्डकांति रूप अख्तियार कर लिया कि यह पानी बेडरूम से लेकर किचन तक में प्रवेश कर गया। जिससे नींद तो गायब हुई है निवाले भी पूरी तरह प्रभावित हैं। इन सब में सबसे अधिक परेशानी बच्चों को उठानी पड़ रही है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई देखने तक नहीं पहुंचा है।



प्रकाश रजा (मधुबनी लंका टोला - घर मे घुसा पानी -1)
वीर चंद यादव -पूर्णियां कोर्ट स्टेशन रोड - ( घर मे घुसा पानी -2)
बाईट- सत्यप्रकाश गौतम ,कसबा ( हेलमेट पहने व्यक्ति)
सुदामा प्रसाद (चेक शर्ट- गुलाबबाग )
सन्नी यादव (कला भवन रोड , शास्त्री नगर)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.