पूर्णिया: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के चित्रवानी रोड स्थित एतियाना टूर एंड ट्रेवल्स के बस में छापेमारी कर हथियार के जखीरे के साथ दो हथियार तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है. सूत्रों के मुताबिक दोनो हथियार तस्कर हथियार के इस जखीरे को कलकत्ता सप्लाई करने ले जा रहे थे. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन हथियार तस्करों को हथियार के ये जखीरे किस ठिकाने तक पहंचाना था.
हथियार तस्करों को बंगाल कनेक्शन
फिलहाल पुलिस की एक विशेष टीम इन शातिर हथियार तस्करों से लगातार कड़ी पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक एतियाना बस में की गई यह पुलिस की छापेमारी एसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में की गई थी. वहीं, हथियार के जखीरे के साथ धर दबोचे गए दोनों ही युवक पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद है.
दो स्कूल बैग में 11 हथियार बरामद
सूत्रों के मताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो हथियार तस्कर हथियार के जखीरे के साथ भवानीपुर से बंगाल हथियार की तस्करी के लिए निकले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में ऐतीयाना बस में छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में दो स्कूल बैग से करीब 11 हथियार बरामद किए गए.
हथियार तस्करों से पुलिस की पूछताछ जारी
फिलहाल धर दबोचे गए दोनों ही हथियार तस्करों को सहायक खजांची थाना लाया गया. जहां एसपी विशाल शर्मा ने करीब डेढ़ घंटे तक हथियार तस्करों से गहन पूछताछ की. फिलहाल सदर एसडीपीओ आनन्द कुमार पांडेय और सहायक खजांची थानाध्यक्ष दोनों ही हथियार तस्करों से कड़ी पूछताछ कर रही है.