ETV Bharat / state

पूर्णिया: पुलिस ने किया अंतर जिला डकैत गिरोह का पर्दाफाश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस ने पूर्णिया और मधेपुरा जिले के बार्डर पर तीन डकैत को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस को आरोपियों के पास से एक फोर व्हीलर, कुछ मोबाइल, हथियार और नकदी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने किया अंतर जिला डकैत गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 7:37 AM IST

पूर्णिया: जिले की पुलिस ने डकैत गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है. तीन अंतर जिला गिरोह के डकैतों को डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही अपराधियों के पास से कई मोबाइल, एक फोर व्हीलर और हथियार बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार तीनों डकैत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सभी डकैत सहरसा जिले के रहने वाले हैं.

Police team with three robbery accused arrested
पकड़े गए तीन डकैत आरोपियों के साथ पुलिस टीम

नाकेबंदी कर अपराधियों को घेरा
आरक्षी अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि 5 से 6 अपराधियों का गिरोह पूर्णिया और मधेपुरा जिले के बार्डर पर एक बड़ी वारदात करने की प्लानिंग कर रहा है. सूचना मिलते ही बनमनखी डीएसपी की स्पेशल टीम ने इस गिरोह को रंगेहाथ पकड़ने के लिये अपना जाल बिछा दिया. अपराधियों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो वह अपनी गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश करने लगें. तभी उनकी गाड़ी गड्ढे में जा फसीं. सभी गाड़ी से उतर गन्ने के खेत मे छुप गए. मगर पुलिस ने उन्हें घेर रखा था. गाड़ी पर पांच की संख्या में अपराधी थे. दो पुलिस को चकमा देने में कामयाब हुए और फरार हो गए. उसके बाद पुलिस ने अचानक धावा बोलकर सभी अपराधियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

SP informing about the incident
घटना की जानकारी देते एसपी

कई बड़ी घटनाओं में शामिल
वहीं, पकड़े गए तीनों अपराधियों के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा, कुछ जिंदा कारतूस, 22 मोबाइल फोन, ए टी एम कार्ड और 7500 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार इन अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपियों पर रेल की लूट, सड़क लूट और कई बड़ी घटनाओं के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. कई जिले के पुलिस को इनकी वर्षों से तलाश थी. भागे हुए दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी से कई इलाके में शांति का माहौल बना रहेगा.

पुलिस ने किया अंतर जिला डकैत गिरोह का पर्दाफाश

पूर्णिया: जिले की पुलिस ने डकैत गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है. तीन अंतर जिला गिरोह के डकैतों को डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही अपराधियों के पास से कई मोबाइल, एक फोर व्हीलर और हथियार बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार तीनों डकैत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सभी डकैत सहरसा जिले के रहने वाले हैं.

Police team with three robbery accused arrested
पकड़े गए तीन डकैत आरोपियों के साथ पुलिस टीम

नाकेबंदी कर अपराधियों को घेरा
आरक्षी अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि 5 से 6 अपराधियों का गिरोह पूर्णिया और मधेपुरा जिले के बार्डर पर एक बड़ी वारदात करने की प्लानिंग कर रहा है. सूचना मिलते ही बनमनखी डीएसपी की स्पेशल टीम ने इस गिरोह को रंगेहाथ पकड़ने के लिये अपना जाल बिछा दिया. अपराधियों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो वह अपनी गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश करने लगें. तभी उनकी गाड़ी गड्ढे में जा फसीं. सभी गाड़ी से उतर गन्ने के खेत मे छुप गए. मगर पुलिस ने उन्हें घेर रखा था. गाड़ी पर पांच की संख्या में अपराधी थे. दो पुलिस को चकमा देने में कामयाब हुए और फरार हो गए. उसके बाद पुलिस ने अचानक धावा बोलकर सभी अपराधियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

SP informing about the incident
घटना की जानकारी देते एसपी

कई बड़ी घटनाओं में शामिल
वहीं, पकड़े गए तीनों अपराधियों के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा, कुछ जिंदा कारतूस, 22 मोबाइल फोन, ए टी एम कार्ड और 7500 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार इन अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपियों पर रेल की लूट, सड़क लूट और कई बड़ी घटनाओं के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. कई जिले के पुलिस को इनकी वर्षों से तलाश थी. भागे हुए दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी से कई इलाके में शांति का माहौल बना रहेगा.

पुलिस ने किया अंतर जिला डकैत गिरोह का पर्दाफाश
Intro:ANCHOR--- पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता । तीन अन्तर ज़िला गिरोह के डकैतो को किया डकैती की योजना बताने गिरफ्तार । साथ मे कई मोबाइल एक फ़ॉर भीलर और हथियार हुया बरामद ।तीनो कई बड़ी घटना को दे चुके अंजाम । सभी सहरसा ज़िला के रहने वाले ।


Body:VO--पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक को जानकारी मिली कि पूर्णिया औऱ मधेपुरा ज़िला के बॉडर पर अपराधी द्वारा फायरिंग करते हुए भागा जा रहा है । पुलिस के बरिय पदाधिकारी ने बनमनखी डी एस पी को इस बात की जानकारी दी । उसके वाद इलाके को नाकाबंदी कर अपराधी को घेरने की कोशिश की गई । अपराधी की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो वह अपनी गाड़ी घुमा भागने की कोशिश करने लगे । उनकी गाड़ी गढ़े में जा फसी । सभी गाड़ी से उतर गन्ने के खेत मे छुप गए । मगर पुलिस ने उन्हें घेर रखा था । गाड़ी पर पांच की संख्या में अपराधी थे । दो पुलिस को चकमा देने में कामयाब हुए और फरार हो गए । पकड़े गए तीनो अपराधी के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा , कुछ जिंदा कारतूस , 22 मोबाइल फोन, ए टी एम कार्ड और 7500 रुपये बरामद किए गए ।इन अपराधियो द्वारा कई बड़ी घटना मो अंजाम दिया गया है । ये सभी रेल की लूट घटना , सड़क लूट और कई बड़ी घटना के अलग अलग थाने में मामले दर्ज है । कई जिले के पुलिस को इनकी बर्षो से तलाश थी । भागे दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । इनकी गिरफ्तारी से कई इलाके में शांति का माहौल बना रहेगा ।

BYTE--- विशाल शर्मा ( एस पी )


Conclusion:अपराधी कितना भी बड़ी घटना को अंजाम दे एक न एक दिन पुलिस के चंगुल में उसे आना ही है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT
PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.